Assembly Bypolls: देश के राजनीतिक गलियारों में आज विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा छिड़ी है। दरअसल भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने विधानसभा उपचुनाव (Assembly Bypolls) के लिए मतदान की तारीख बदलने के निर्णय लिया है। इसके तहत पंजाब (Punjab), यूपी और केरल में रिक्त विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने इस फैसले के पीछे अहम कारण बताते हुए मतदान की तारीखों में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
Assembly Bypolls- पंजाब में 20 नवंबर को वोटिंग
चुनाव आयोग (ECI) की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक पंजाब के 4 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व है। ऐसे में प्रकाश पर्व का उत्सव पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 13 नवंबर को अखंड पाठ के साथ शुरू हो जाएगा। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने इसी कारण का हवाला हेते हुए चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।
पंजाब के जिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Assembly Bypolls) होना है उनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला सीट शामिल हैं। विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
UP और Kerala विधानसभा उपचुनाव के लिए बदली मतदान की तारीख
चुनाव आयोग (Election Commission) ने पंजाब के साथ यूपी और केरल में विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने का ऐलान किया है। इसके तहत यूपी के 9 विधानसभा सीट (मझवां, खैर, मीरापुर, करहल, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी) पर अब 13 नवंबर के बजाय 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव का फैसला राजनीतिक दलों (BJP, INC, RLD,BSP) के अनुरोध के बाद लिया है।
केरल की पलक्कड़ (Palakkad) विधानसभा सीट पर भी मतदान की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि विधानसभा के नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ की जाएगी।