Assembly Election 2024: चुनाव आयोग द्वारा 2 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत गरमा गई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने है। वहीं हरियाणा में 1 चरण में चुनाव होना है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होंगे। जम्मू-कश्मीर में 18 सिंतबर, 25 सिंतबर को 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान संपन्न होगा और अंतत: 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती कर सभी 90 विधानसभा सीटों के फैसले जनता के समक्ष रखे जाएंगे।
वहीं हरियाणा में 1 चरण में ही मतदान होना है। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती कर जनमन को सबके समक्ष रखा जाएगा। हालांकि सबकी नजर जम्मू कश्मीर के चुनाव पर है क्योंकि यहां पूरे 10 साल बाद चुनाव हो रहे है। इसी को लेकर उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उमर अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया
तारीखों के ऐलान के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, “देर आए दुरुस्त आए’, चुनाव आयोग ने तीन चरणों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कुछ ही समय में शेड्यूल खत्म हो जाएगा।
1987-1988 के बाद ये है मौका पहली बार जब जम्मू-कश्मीर में इतने कम चरणों में चुनाव हो रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस इस दिन के लिए तैयार है। हम जल्द ही अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे।”
कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में चुनाव होने पर कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि, ”मैं इसका स्वागत करता हूं, देर से ही सही, एक कदम तो उठाया गया है। आज जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशी का दिन है।
सदन के गठन के बाद हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। लोगों को सावधानीपूर्वक मतदान करना होगा और उन लोगों को वोट देना होगा जो राज्य के दर्जे के लिए लड़ेंगे”।
चुनावों की तारीखों की घोषणा स्वागत योग्य
जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रभारी तरूण चुघ ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा स्वागत योग्य है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में, जम्मू-कश्मीर धारा 370 से मुक्त हो गया है। लोगों को पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर पर भरोसा है। आगे बढ़ते हुए बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी, लोगों को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है और बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा”।