Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Maharashtra में NDA को तगड़ी बढ़त, UP Bypolls में BJP-RLD का दमदार...

Maharashtra में NDA को तगड़ी बढ़त, UP Bypolls में BJP-RLD का दमदार प्रदर्शन; क्या INDIA Alliance के दावे फिर होंगे ध्वस्त?

Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र, यूपी में BJP के नेतृत्व वाले NDA तो वहीं Jharkhand में INDIA Alliance को बढ़त मिलती नजर आ रही है। हालांकि, ये अभी रुझान हैं और देर दोपहर तक चुनावी परिणाम की तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी।

0
सांकेतिक तस्वीर

Assembly Election Results 2024: चुनावी परिणाम के लिए बेसब्री से हो रहे इंतजार के क्षण बीत गए हैं। अंतत: आज 23 नवंबर को झारखंड (Jharkhand), महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजे (Assembly Election Results 2024) सामने आ रहे हैं। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी किए गए शुरुआती रुझानों की मानें तो महाराष्ट्र (Maharashtra) में NDA को तगड़ी बढ़त मिल चुकी है।

यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls) में भी BJP-RLD गठबंधन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) एक बार फिर पिछड़ती नजर आ रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या क्या इंडिया गठबंधन के दावे फिर ध्वस्त होंगे? ऐसे में आइए हम आपको विधानसभा चुनाव व उपचुनाव परिणाम से जुड़े ताजा अपडेट साझा करते हैं।

Assembly Election Results 2024- Maharashtra में NDA को तगड़ी बढ़त

महाराष्ट्र में अप्रत्याशित परिणाम सामने आ रहे हैं। हरियाणा के बाद कांग्रेस के लिए महाराष्ट्र चुनाव परिणाम भी बड़े झटके के समान है। रुझानों की मानें तो बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति अभी 216 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें बीजेपी 125, शिवसेना (शिंदे) 56 और एनसीपी (एपी)- 35 सीटों पर आगे है। महा विकास अघाड़ी की बात करें तो इस गठबंधन के प्रत्याशी 51 सीटों पर आगे हैं। इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार 21, शिवसेना (यूबीटी)- 17 और एनसीपी (शरद पवार)- 13 सीटों पर आगे हैं। वहीं अन्य व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

UP Bypolls 2024 में BJP-RLD का दमदार प्रदर्शन

यूपी विधानसभा उपचुनाव 2024 में बीजेपी और राष्ट्रीय लोक दल ने एक साथ मिल कर चुनाव लड़ा था। मीरापुर सीट पर RLD प्रत्याशी तो वहीं कुंदरकी, फुलपूर, गाजियाबाद, सीसामऊ, करहल, कटेहरी, खैर और मझवां में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतारे थे।

चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक माीरापुर में आरएलडी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, फुलपुर और मंझवा में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है। सपा की बात करें तो अखिलेश यादव की पार्टी करहल, कटेहरी और सीसामऊ में लीड कर रही है।

क्या INDIA Alliance के दावे फिर होंगे ध्वस्त?

हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) के दावे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। विपक्ष का दावा था कि उनका गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाएगा। हालांकि, महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन (महा विका अघाड़ी) बुरी तरह से पिछड़ता नजर आ रहा है। शरव पवार की एनसीपी, नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के उम्मीदवार अपने गढ़ में ही पिछड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि, चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से अभी शुरुआती रुझान ही जारी किए गए हैं। बीतते समय के साथ चुनावी परिणाम की तस्वीर साफ होगी और इस सवाल का जवाब भी मिल सकेगा।

Jharkhand Assembly Election Result 2024- लेटेस्ट अपडेट

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन ने झारखंड में बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआती रुझानों की मानें तो झारखंड (Jharkhand Election) में विपक्ष तेजी से बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक झारखंड में JMM के उम्मीदवार 30 सीटों पर, कांग्रेस 13 सीटों पर और RJD 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी की बात करें तो झारखंड में पार्टी के उम्मीदवार 26 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी की सहयोगी दल LJPRV के उम्मीदवार 1, AJSU 2 सीट और JDU 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। CPI और निर्दलीय उम्मीदवार भी क्रमश: 1-1 सीट पर बढ़त हासिल कर चुके हैं।

Rajasthan Election Result- लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान के 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम बीजेपी के साथ कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल के लिए बेहद अहम हैं। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक खबर लिखे जाने तक झुंझुनू, देउली उनियारा में बीजेपी तो रामगढ़, दौसा में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने बढ़त हासिल कर ली है। वहीं खींवसर में RLP की कनिका बेनिवाल और सलंबूर में भारतीय आदिवासी पार्टी के उम्मीदावर को बढ़त मिली है।

पंजाब और उत्तराखंड उपचुनाव से जुड़े ताजा अपडेट

पंजाब की 4 विधानसभा सीट (चब्बेवाल, बरनाला, डेरा नानक बाबा, गिद्दड़बाहा) से शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक 4 में से 3 सीट चब्बेवाल, डेरा नानक बाबा और गिद्दड़बाहा पर सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है। वहीं एक सीट बरनाला पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बढ़त बनाई है।

उत्तराखंड की बात करें तो केदारनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव परिणाम के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल को बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार मनोज रावत हैं।

मध्य प्रदेश की दोनों विधानसभा सीट फिलहाल बीजेपी उम्मीदवारों को बढ़त मिलती नजर आ रही है। शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में रामाकांत भार्गव तो वहीं विजयपुर में रामनिवास रावत ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए बढ़त हासिल कर ली है।

नोट– इस लेख में दर्ज किए गए आंकड़े शुरुआती रुझान के आधार पर लिखे गए हैं।

Exit mobile version