Baba Siddique: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल बीती रात को एनसीपी (ncp) नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रशासन से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री तक सभी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। एक अधिकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी (zeeshan siddique ) के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दी। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को दो गोलियां लगी। लीलावती अस्पताल ( lilavati hospital) अस्पताल ले जानें के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अब राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Baba Siddique की मौत से राहुल Rahul Gandhi ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि Baba Siddique की हत्या के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए”।
लोगों के लिए यह खतरे की घंटी
शरद पवार ने Baba Siddique की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि “राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है, अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी आसानी से आगे बढ़ा रहे हैं तो यह आम लोगों के लिए यह खतरे की घंटी हो सकती है,
इसकी न केवल जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर शासकों के पद से हटने की भी जरूरत है। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि, इस परिवार के प्रति संवेदना”।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “बाबा सिद्दीकी सभी पार्टियों में एक सम्मानित नेता थे। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे दुख हुआ। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गई है। 15 दिन पहले उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं,
उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी लेकिन उसके बावजूद ये खुफिया विफलता हुई। कोई कह रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग, और अन्य गैंग, हमारी खुफिया एजेंसियों को क्या हो गया है? मुंबई पुलिस और मुंबई जो पूरी दुनिया में अपनी कानून-व्यवस्था के लिए पहचानी जाती है, आपने महाराष्ट्र को ऐसी जगह पहुंचा दिया है, जहां सिर्फ लूट है, कोई कानून-व्यवस्था और न्याय व्यवस्था नहीं है।”
कौन थे Baba Siddique?
मालूम हो कि पूरे मुंबई में एनसीपी नेता Baba Siddique की इफ्तार पार्टी काफी मशहूर थी। मालूम हो कि उनके इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक जमावड़ा लगता था। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी रह चुके है।