Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरेंचुनाव से पहले Baba Siddique की हत्या से महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी...

चुनाव से पहले Baba Siddique की हत्या से महाराष्ट्र में चढ़ा सियासी पारा, Rahul Gandhi, Sharad Pawar समेत इन नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

‘ST को 28, SC को 12 तो OBC को 27% आरक्षण!’ Rahul Gandhi ने झारखंड में छोड़ा बड़ा चुनावी शिगूफा; जानें क्यों तेज हुई...

Rahul Gandhi: सियासत संभावनाओं का खेल है। यही वजह है कि यहां राजनेता चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने और अपनी नीतियों के तहत कई बड़े-बड़े बयान देते नजर आते हैं। ताजा वाकया झारखंड से जुड़ा है।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

Rahul Gandhi: ‘मैं व्यवसाय का समर्थक और एकाधिकार का विरोधी..,’ इशारों-इशारों में किस पर निशाना साध रहे Congress नेता?

Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते दिनों कई हिंदी और अंग्रेजी अखबारों में लेख लिखकर सभी को चौंका दिया। उनका लेख व्यापार जगत में एकाधिकार पर केन्द्रित था।

Baba Siddique: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल बीती रात को एनसीपी (ncp) नेता Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से प्रशासन से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री तक सभी एक्शन मोड में नजर आ रहे है। एक अधिकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी (zeeshan siddique ) के कार्यालय से बाहर निकल रहे थे तभी दो अज्ञात बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दी। जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को दो गोलियां लगी। लीलावती अस्पताल ( lilavati hospital) अस्पताल ले जानें के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अब राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Baba Siddique की मौत से राहुल Rahul Gandhi ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि Baba Siddique की हत्या के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि

“बाबा सिद्दीकी जी का दुखद निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए”।

लोगों के लिए यह खतरे की घंटी

शरद पवार ने Baba Siddique की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि “राज्य की ध्वस्त कानून व्यवस्था चिंता का विषय है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करना दुखद है, अगर गृह मंत्री और शासक राज्य की गाड़ी को इतनी आसानी से आगे बढ़ा रहे हैं तो यह आम लोगों के लिए यह खतरे की घंटी हो सकती है,

इसकी न केवल जांच करने की जरूरत है बल्कि जिम्मेदारी स्वीकार कर शासकों के पद से हटने की भी जरूरत है। बाबा सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि, इस परिवार के प्रति संवेदना”।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “बाबा सिद्दीकी सभी पार्टियों में एक सम्मानित नेता थे। जब मैंने इसके बारे में सुना तो मुझे दुख हुआ। इससे पता चलता है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से खराब हो गई है। 15 दिन पहले उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही थीं,

उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी लेकिन उसके बावजूद ये खुफिया विफलता हुई। कोई कह रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग, और अन्य गैंग, हमारी खुफिया एजेंसियों को क्या हो गया है? मुंबई पुलिस और मुंबई जो पूरी दुनिया में अपनी कानून-व्यवस्था के लिए पहचानी जाती है, आपने महाराष्ट्र को ऐसी जगह पहुंचा दिया है, जहां सिर्फ लूट है, कोई कानून-व्यवस्था और न्याय व्यवस्था नहीं है।”

कौन थे Baba Siddique?

मालूम हो कि पूरे मुंबई में एनसीपी नेता Baba Siddique की इफ्तार पार्टी काफी मशहूर थी। मालूम हो कि उनके इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड सितारों से लेकर नेताओं तक जमावड़ा लगता था। वह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी रह चुके है।

Latest stories