Home देश & राज्य उत्तराखंड Bhagat Singh Koshyari ने PM Modi को बताया भगवान और पूजा करने...

Bhagat Singh Koshyari ने PM Modi को बताया भगवान और पूजा करने की दी सलाह, CM Dhami को लेकर कही ये बात

0

Bhagat Singh Koshyari: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शनिवार को राज्य के रामनगर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने वहा उपस्थित लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में कोश्यारी ने ऐसा कुछ बोल दिया जिसकी वजह से अब उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह बयान पूर्व सीएम ने पीएम मोदी के नाम को लेकर दिया है। इसके साथ – साथ कोश्यारी ने खुद सीएम बनाए जाने वाली बात पर भी अपनी राय रखी है।

भगत सिंह कोश्यारी ने कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी अक्सर अपने बयानों की वजह से ही चर्चा में रहते हैं। ऐसे में पीएम मोदी पर दिया गया यह बयान काफी सुर्खियों में है । उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि ” हमारे देश के जो पीएम हैं उन्हें भगवान की जगह भगवान मानो और पूजा करो। इसमें किसी भी तरह की कोई बुराई नहीं है।” पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी के इस बयान को देने के बाद ही विरोधी दल के नेताओं ने उनपर जुबानी हमला करना शुरू कर दिया है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस बयान के आने के बाद अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो सकती है।

सीएम बनने की संभावना को नकारा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को लेकर ये संभावना जताई जा रही थी की बीजेपी जल्द ही उन्हें कोई बड़ा पद से सकती है लेकिन शनिवार को उन्होंने इस कयास को भी खत्म कर दिया। वहीं पुश्कर सिंह धामी के शिष्य वाले बयान को लेकर भी अपनी बातों को रखा और कहा कोई किसी का शिष्य नहीं होता है। फिलहाल सीएम धामी इस समय राज्य में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम बनने की संभावना को भी नकार दिया।

इसे भी पढ़ेंः Bilawal Bhutto in SCO India: क्या भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत होगी शुरू? ड्रैगन के इशारे पर पाक कर रहा ये काम!

राज्य को आत्म निर्भर बनाने के लिए दौरा

उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे कोश्यारी ने कहा इस समय में राज्य के अलग – अलग इलाके में जा रहा हूं और यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि राज्य का विकास कैसे हो और लोगों को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जा सकता है। यह जिम्मेदारी मैने राज्यपाल के पद को छोड़ने के बाद लिया है। बता दें कि 12 फरवरी को ही कोश्यारी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा सौंपा है।

इसे भी पढ़ेंः MP Politics: Digvijay Singh का Scindia पर हमला, बोले-‘ क्या अपनी ही सरकार के खिलाफ अब

Exit mobile version