Birsa Munda Chowk: महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी नेता Birsa Munda की आज 150वीं जयंती है। इस अवसर पर केंद्र सरकार ने एक बड़ा तोहफा देते हुए दिल्ली के Sarai Kale Khan चौक का नाम बदलकर Birsa Munda Chowk कर दिया है। खुद केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण किया और देशवासियों को यह खास तोहफा दिया। मालूम हो की आज जनजातीय जनगणना दिवस भी है। इस खास मौके पर केंद्र सरकार यह बड़ा फैसला माना जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री Manohar Lal Khattar ने दी जानकारी
इस खास अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मनोहर लाल खट्टर, सांसद मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत कई नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि “मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां ISBT बस स्टैंड के बाहर का बड़ा चौक भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर जाना जाएगा।
इस प्रतिमा और उस चौक के नाम को देखकर न केवल दिल्लीवासी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस अड्डे पर आने वाले लोग भी निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे।”
मूर्ति के अनावरण पर Amit Shah ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मूर्ति का अनावरण के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के बांसेरा उद्यान में भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर मोदी सरकार द्वारा सराय काले खां चौक का नाम बदलकर ‘भगवान Birsa Munda Chowk’ करने का निर्णय भी लिया गया।
जल, जंगल, और जमीन की रक्षा को अपने जीवन का ध्येय बनाने वाले धरती आबा ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि कैसे स्वसंस्कृति और मातृभूमि के लिए समानांतर योगदान दिया जा सकता है। उनकी यह भव्य प्रतिमा मातृभूमि के प्रति उनके त्याग व बलिदान की साक्षी बनकर भावी पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी”।
दिल्ली का Sarai Kale Khan क्यों है खास
Sarai Kale Khan चौक नया नाम (Birsa Munda Chowk) दिल्ली से आने जाने वाले के लिए काफी खास है। बता दें कि सराय काले खां ISBT से देश के कई राज्यों के लिए बस सेवा चलती है। इसके अलावा इसके ठीक पास निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन है, जहां प्रतिदिन लाखों का संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है। इसके अलावा यहां नमो भारत रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। वहीं Sarai Kale Khan दिल्ली का एक महत्वपूर्ण प्वाइंट है जो दिल्ली के कई इलाकों को एक दूसरे से जोड़ता है।