Eknath Shinde: 23 नवंबर के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुरू हुए CM फेस को लेकर घमासान आज 3 दिसंबर तक जारी है। महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में अभी संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमति नहीं बन सकी है। बैठकों का ऐलान और टलना दोनों जारी है। इसी बीच कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की सेहत बिगड़ने की खबर आई। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सेहत को लेकर चल रही खबरों के बीच ही केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने खुल कर अपना पक्ष रखते हुए अंदरखाने हुई बातचीत को सार्वजनिक मंच पर रख दिया है। रामदास अठावले ने स्पष्ट किया है कि “BJP आलाकमान उन्हें (एकनाथ शिंदे) मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। CM के लिए देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का ऐलान कल हो सकता है।” इन तमाम खुलासों और दावों के बीच शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट की नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं।
Eknath Shinde की दावेदारी पर मंत्री Ramdas Athawale का बड़ा खुलासा
केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) में CM फेस को लेकर चल रहे सस्पेंस से पर्दा हटाने के काम किया है। रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने स्पष्ट किया है कि “मुझे विश्वास है कि कल होने वाली बैठक में BJP के पर्यवेक्षक सभी विधायकों की बात सुनेंगे। कल ही देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम की घोषणा हो सकती है। एकनाथ शिंदे को कोई दिक्कत नहीं है। वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं। बीजेपी आलाकमान ने उन्हें (Eknath Shinde) पहले ही बता दिया है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जायेगा। उनके पास महायुति का अध्यक्ष पद और केंद्रीय मंत्री बनने के विकल्प हैं। हालांकि, वह इसके लिए तैयार नहीं हैं।”
Maharashtra में वर्तमान राजनीतिक हालात पर Shiv Sena (UBT) ने उठाए सवाल
शिवसेना (Shiv Sena) उद्धव गुट की ओर से महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालात पर लगातार सवाल दागे जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) का कहना है कि ”यह मजाक की बात नहीं है बल्कि दुख की बात है कि जो जनादेश मिला है उसका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने (महायुति) घोषणा की है कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा, लेकिन सरकार को इसकी जानकारी नहीं है।सीएम कौन होगा, यह कोई नहीं जानता। महाराष्ट्र के लिए दुख की बात है कि इतने जनादेश के बावजूद वे ऐसा करने में असमर्थ हैं। निर्णय लीजिए, झारखंड में तो मुख्यमंत्री शपथ ले चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हो रहा है।”
Eknath Shinde की सेहत को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सेहत बीते कुछ दिनों से खराब नजर आई है। मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच आज एकनाथ शिंदे रूटीन चेक-अप के लिए एक बार फिर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने सेहत को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मीडिया द्वारा पूछे गए स्वास्थ्य से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि “बढ़िया है।”