BPSC 70th Exam: बिहार में एक बार फिर BPSC 70th Exam को लेकर उम्मीदावारों ने सड़क पर बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल छात्रों का आरोप है की बीपीएसी परिक्षा में धांधली हुई है और इसे रद्द कर देना चाहिए। वहीं अब इस मुद्दे पर सियासत भी गरमा गई है। बता दें कि डीएम द्वारा छात्र को थप्पड़ मारते हुए वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने इस मुद्दे पर बिहार सरकार और नीतीश कुमार को जमकर घेरा।
BPSC 70th Exam को लेकर Tejashwi Yadav का नीतीश कुमार पर तंज
जारी विरोध के बीच आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने BPSC 70th Exam को लेकर एक वीडियो जारी कर कहा कि “छात्र, छात्राओं पर लाठी चलाया जा रहा है। इतनी बड़ी घटना हुई है लेकिन माननीय मुख्यमंत्री जी मौन है। बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्री है, वह लोग चुप है। कई सेंट्रो में आधे से एक घंटे लेट प्रश्नपत्र दिए गए।
यह धोखा है, पूरी तरह से यह सरकार फैल हो चुकी है। जो छात्र पढ़ाई कर रहा है वह लाठी भी खा रहा है, डंडे भी खा रहा है, डीएम से थप्पड़ भी खा रहा है, सड़क पर संघर्ष भी कर रहा है, जेल भी जा रही है, लेकिन यह सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही है”।
यह सरकार ही लीक हो गई है
BPSC 70th Exam पर जारी गतिरोध के बीच तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “पेपर लीक क्या यह सरकार ही लीक हो गई है, हर जगह लीक ही लीक है। यह लीकेज सरकार को हमारे नौजवान ही मिलकर बदलने का काम करेंगे, अगर नया बिहार बनाना है तो”, मालूम हो कि इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर घेरा।
Tejashwi Yadav ने छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान
वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हुए नजर आ रहे है कि “बिहार सरकार या आयोग कोई भी परिक्षा लेता है तो छात्रों के लिए रूकने का, आने जानें का पूरा व्यवस्था सरकार अपने खर्च पर काम करेगी, पेपर लीक मुक्त परिक्षा कराएगी हमारी सरकार, वहीं तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा 20 साल से लोग परेशान हो चुके है। नीतीश कुमार जी कहा है जरा ढूंढना पड़ेगा। बिहार में कोई लोकतंत्र नहीं रह गया है। नीतीश कुमार जी से बिहार चलने वाला नहीं है। यह लाठी डंडे की सरकार नहीं चाहिए, अफसरशाही सरकार नहीं चाहिए”।