Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंTelangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए BRS ने किया उम्मीदवारों का...

Telangana Election 2023: तेलंगाना चुनाव के लिए BRS ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, जारी की पहली लिस्ट, यहां देंखे किसे मिला टिकट

Date:

Related stories

Telangana Election 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के अलावा दक्षिण भारत में स्थित तेलंगाना में भी इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी इस बार यहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

इसको लेकर BJP के कई नेता अब तक तेलंगाना का दौरा कर चुके हैं। हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी BSR (Bharatiya Rashtra Samithi) भी किसी से पीछे नहीं है। BSR ने भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसी कड़ी में BSR ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

BRS ने जारी की 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए BRS ने सोमवार (21 अगस्त) को 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यहां, रोचक बात ये है की BRS ने सिर्फ सात प्रत्याशी बदले हैं। बाकी मौजूदा विधायकों को ही टिकट दिया गया है।

हालांकि, 4 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। पार्टी ने राज्य की 4 सीटों पर अभी उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है की जल्द बचे हुए उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे KCR

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने आज खुद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह खुद भी चुनाव लड़ेंगे और वो भी दो सीटों पर। CM KCR ने कहा कि वह इस बार गजवेल (Gajwel) और कामारेड्डी (Kamareddy) से चुनावी मैदान में उतरेंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं को KCR की चेतावनी

इस दौरान उन्होंने घोषणापत्र जारी करने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 16 अक्टूबर को वारंगल में अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories