Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पूर्व CM के बेटे सहित 18 लोगों पर UP में...

उत्तराखंड के पूर्व CM के बेटे सहित 18 लोगों पर UP में मुकदमा हुआ दर्ज, जानें क्या है मामला ?

0

UP News: उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा सहित 18 लोगों के खिलाफ गाजियाबाद के एक बड़े समूह ने धोखाधड़ी का यह मुकदमा दर्ज करवाया है। गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में 6000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के साथ जान से मारने की धमकी, फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने तथा मारपीट की धाराओं में यह मुकदमा आरोपियों पर लगाया है। बता दें कोर्ट के आदेश के बाद ही एक हाउसिंग कंपनी के 18 निदेशकों के खिलाफ इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

अमर उजाला के मुताबिक एक बड़े समूह की दिल्ली एनसीआर में कई व्यवसायिक और आवासीय योजनाएं हैं। जिसके मुताबिक 2017 में व्यवसायिक योजनाओं के साथ चार प्रोजेक्टों को लोन की जरूरत थी। इसके बाद एक बड़ी फाइनेंस कंपनी ने समूह से संपर्क साधकर 1939 करोड़ रुपए लोन बाजार से सबसे कम दर पर देने का वादा किया। इसके बदले में शर्त ये रखी गई कि समूह की 6 संपत्तियों को फाइनेंस कंपनी के पास बंधक रखना पड़ेगा। समूह ने इन संपत्तियों का बाजार भाव 6000 करोड़ रखा था। अब समूह का आरोप यह है कि फाइनेंस कंपनी ने समूह को 1939 की जगह सिर्फ 1256 करोड़ रुपए लोन दिया। शेष रकम समूह को नहीं दी गई। इसके बाद फर्जीवाड़ा करके समूह को डिफॉल्टर दिखाकर उसकी बंधक संपत्तियों को कब्जाने की कोशिश शुरू कर दी गईं।

इसे भी पढ़ेःUttarakhand: CM Dhami ने किया आधुनिक आवासीय विद्यालय का शिलान्यास, शिक्षा के लिए कई

इन धाराओं में दर्ज किया केस

बता दें साकेत बहुगुणा इस समय बीजेपी के विधायक हैं इनके सहित 18 आरोपी निदेशकों के खिलाफ  धारा-420(धोखाधड़ी), 467,468 तथा 471(जालसाजी), 120 बी (आपराधिक साजिश रचने),323 (मारपीट) , 504 (अपशब्द बोलना), 506 (जान से मारने की धमकी देना) में मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि विधायक साकेत बहुगुणा पर इस मामले में नाम आने से उत्तराखंड की राजनीति पर भी असर पड़ने वाला है।

होगा दस्तावेजों का सत्यापन

जानकारी के मुताबिक इस मामले की जांच ईओडब्लू को सौंपी जा सकती है। इसके लिए समूह और नामजद लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेजी सबूत मांगे जाएंगे। जिनकी पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा। बता दें एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की जांच आर्थिक अपराध शाखा से कराई जाती है।

इसे भी पढ़ेःBJP on CM Nitish: Rahul Gandhi से मुलाकात पर BJP ने साधा निशाना, कहा- ‘और न जाने किस-किस के सामने झुकेंगे’

Exit mobile version