Nagaland Election: तीन राज्यों में हुए चुनाव के बाद गुरुवार को मतगणना हुई। इस मतगणना में भारतीय जनता पार्टी और एनडीपीपी गठबंधन नागालैंड में एक बार फिर बढ़त बनाए हुए। भाजपा ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नागालैंड में 12 सीटों पर जीत दर्ज की हैं, वहीं एनडीपीपी ने 24 सीटों के साथ बढ़त बनाई है। इस चुनाव में बिहार की भी कई पार्टियों ने अपना दमखम दिखाने की कोशिश की। बता दें कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी, लालू यादव की पार्टी आरजेडी, सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू से नागालैंड में उम्मीदवारों को मैदान पर उतारा था। ऐसे में आइए इन तीनों दलों पर नजर डालते हैं कि आखिर इनका नागालैंड के चुनाव में कैसा प्रदर्शन रहा।
एलजेपी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
नागालैंड के चुनाव में एलजेपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है । पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने भी यहां अपने उम्मीदवार के जीत लिए भरसक प्रयास किया था। ऐसे में उनकी पार्टी से एक उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली हैं जबकि दूसरी विधानसभा में उनकी पार्टी का उम्मीदवार अब भी फाइट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जेडीयू ने भी बनाई बढ़त
एलजेपी के साथ ही नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई पड़ रही है। ऐसे में नीतीश कुमार काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जेडीयू को इस विधानसभा के चुनाव में 3.3 प्रतिशत वोट मिला है।
ये भी पढ़ें: नागालैंड-मेघालय-त्रिपुरा का EXIT POLLS से जानिए! कहां किसकी बन रही है सरकार
आरजेडी को करना पड़ेगा संतोष
नागालैंड के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। ऐसे में आरजेडी के उम्मीदवार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और उन्हें हर जगह हार का सामना करना पड़ा।