CM Dhami: उत्तराखंड के काशीपुर में नए भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन हो गया। इस अवसर पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। इसके साथ उन्होंने इस इलाके की 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ कई विकास की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । भूमिपूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार जैसे ही यह परियोजनाएं पूरा होकर मूर्त रूप लेंगी। पूरे इलाके के साथ राज्य को भी नई गति मिलेगी।
जानें किन योजनाओं की दी सौगात
सीएम धामी आज सबसे पहले देहरादून से काशीपुर के बाजपुर रोड पहुंचे। उन्होंने भाजपा के संगठन के रूप में उपयोगी एक हाइटेक जिला कार्यालय का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,सुरेश भट्ट, अजय कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी मौजूदगी रही। भूमिपूजन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने इस इलाके की 4 विधानसभाओं काशीपुर, बाजपुर, जसपुर और गदरपुर के लिए कुल 113 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जिसकी कुल अनुमानित लागत 287 करोड़ है। जबकि 67 करोड़ रुपए की 11 योजनाओं का लोकार्पण कर दिया।
ये भी पढेंः UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में BJP ने लहराया परचम,…
भ्र्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति
उन्होंने पार्टी के नए जिला कार्यालय के लिए सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमें हमारा प्रदेश भी उसी लक्ष्य के साथ पूरी भागीदारी से आगे सहयोग कर रहा है। हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड को भ्र्ष्टाचार से मुक्त कराने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति से आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने उत्तराखंड दौरे पर आने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी आते हैं, राज्य में हर्ष और उल्लास का माहौल होता है।
ये भी पढेंः Nirmala Sitharaman ने G-7 में की IMF के MD जॉर्जीवा से मुलाकात, ब्राजीली वित्तमंत्री से की इन मुद्दों पर बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।