Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीनिजी स्कूलों की मनमानी पर CM Kejriwal सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े एक्शन के आदेश

निजी स्कूलों की मनमानी पर CM Kejriwal सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े एक्शन के आदेश

Date:

Related stories

Delhi Bomb Threat: ‘30000 डॉलर नहीं मिले तो..,’ 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद खौफ; CM Atishi ने दी प्रतिक्रिया

Delhi Bomb Threat: 9 दिसंबर के सुबह की शुरुआत राजधानी दिल्ली के लिए खौफनाक रही है। दरअसल, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में स्थित तीन दर्जन से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Delhi Bomb Threat) मिली।

Delhi News: बिना NOC, झटपट मिलेगा बिजली कनेक्शन, जानें Diwali से पहले CM Atishi के ऐलान से लोगों को कैसे मिलेगी राहत?

Delhi News: दिल्ली में सियासी तमाम उठा-पटक के बाद मुख्यमंत्री बनीं कुमारी आतिशी (CM Atishi) अपने बड़े-बड़े फैसलों से लोगों को चौंकाती नजर आ रही हैं। उनके फैसले जनहित में हैं और भारी संख्या में दिल्लीवासियों को इसका लाभ मिलता नजर आ रहा है।

Delhi News: CM Atishi Marlena के शपथ के बाद भी खाली रहेगी मुख्यमंत्री की कुर्सी, कारण जान हैरान हो जाएंगे लोग

Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तमाम सियासी उठा-पटक के बाद आतिशी मार्लेना ने नए मुख्यमंत्री (CM) के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने 21 सितंबर की शाम अपनी कैबिनेट के टीम संग शपथ लेकर नया आगाज किया।

CM Kejriwal: पंजाब के बाद अब दिल्ली के अभिभावकों की शिकायतें भी सरकार के पास पहुंच रही हैं। दिल्ली के निजी स्कूल स्कूल ड्रेस और कोर्स किताबों को बेहद मंहगे दामों पर बेच रहे हैं। ऐसे निजी स्कूलों की अब खैर नहीं है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल जो दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों को धता बताकर अभिभावकों मंहगी किताबें, स्कूल ड्रेस बेचकर लूट कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। बता दे नए सत्र के शुरू होते ही निजी स्कूलों ने अभिभावकों के साथ एडमिशन से लेकर कोर्स सामग्री खरीदने तक मे मनमानी करना शुरू कर दिया है।

जानें क्या है शिक्षा मंत्री का कहना

बता दें निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कुछ निजी स्कूल दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। जो सरकार के दिशा निर्देश का उल्लंघन कर अभिभावकों को मंहगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने का दबाव बना रहे हैं। इसका उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ” दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स को महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने पर वाध्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है।”

इसे भी पढ़ेंः Delhi MCD की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा महंगा, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए ये आदेश

शिक्षा निदेशालय ने भी मानी मनमानी की बात

पिछले महीने ही नए शिक्षा सत्र के चालू होने से पहले शिक्षा निदेशालय ने को एक आदेश जारी करके आगाह किया था। इसके बाबजूद निदेशालय ने ये कुबूल किया है कि निजी स्कूल दिशा निर्देशक को धता बताकर मनमानी कर रहे हैं। इस संबंध में निजी स्कूल ब्रांच के अधिकारी ने शिक्षा निदेशालय से मांग की थी कि नियमानुसार हर तरह की शिक्षा सामग्री खरीदने हेतु कम से कम 5 अधिकृत वेंडरो के दुकानों के नाम पते फोन नम्बर सहित बेवसाइट पर डाल देने चाहिए ताकि अभिभावक वहां से सुगमता से सभी कोर्स जरूरतों को उचित कीमत पर खरीद सकें।

इसे भी पढ़ेंः Punjab Education:निजी स्कूलों की मनमानी पर CM Mann का बड़ा एक्शन, 30 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories