CM Kejriwal: पंजाब के बाद अब दिल्ली के अभिभावकों की शिकायतें भी सरकार के पास पहुंच रही हैं। दिल्ली के निजी स्कूल स्कूल ड्रेस और कोर्स किताबों को बेहद मंहगे दामों पर बेच रहे हैं। ऐसे निजी स्कूलों की अब खैर नहीं है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे स्कूल जो दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों को धता बताकर अभिभावकों मंहगी किताबें, स्कूल ड्रेस बेचकर लूट कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। बता दे नए सत्र के शुरू होते ही निजी स्कूलों ने अभिभावकों के साथ एडमिशन से लेकर कोर्स सामग्री खरीदने तक मे मनमानी करना शुरू कर दिया है।
जानें क्या है शिक्षा मंत्री का कहना
बता दें निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों की शिकायत के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद कुछ निजी स्कूल दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। जो सरकार के दिशा निर्देश का उल्लंघन कर अभिभावकों को मंहगी किताबें और स्कूल ड्रेस खरीदने का दबाव बना रहे हैं। इसका उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ” दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स को महंगी किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने पर वाध्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है।”
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए, कुछ प्राइवेट स्कूल पैरेंट्स को महँगी किताबें और यूनिफार्म खरीदने पर बाध्य कर रहे है।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने को कहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) April 7, 2023
इसे भी पढ़ेंः Delhi MCD की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना पड़ेगा महंगा, मेयर शैली ओबेरॉय ने दिए ये आदेश
शिक्षा निदेशालय ने भी मानी मनमानी की बात
पिछले महीने ही नए शिक्षा सत्र के चालू होने से पहले शिक्षा निदेशालय ने को एक आदेश जारी करके आगाह किया था। इसके बाबजूद निदेशालय ने ये कुबूल किया है कि निजी स्कूल दिशा निर्देशक को धता बताकर मनमानी कर रहे हैं। इस संबंध में निजी स्कूल ब्रांच के अधिकारी ने शिक्षा निदेशालय से मांग की थी कि नियमानुसार हर तरह की शिक्षा सामग्री खरीदने हेतु कम से कम 5 अधिकृत वेंडरो के दुकानों के नाम पते फोन नम्बर सहित बेवसाइट पर डाल देने चाहिए ताकि अभिभावक वहां से सुगमता से सभी कोर्स जरूरतों को उचित कीमत पर खरीद सकें।
इसे भी पढ़ेंः Punjab Education:निजी स्कूलों की मनमानी पर CM Mann का बड़ा एक्शन, 30 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी