CM Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बिच चल रहे राजनीतिक विवाद को धीरे – धीरे एक साल होने वाला है। ऐसे में इससे जुड़ा हुआ एक खुलासा आदित्य ठाकरे ने किया है। उन्होंने बताया है कि सरकार गिरने से पहले वो हमारे निजी आवास मातोश्री पर आकर रो रहे थे। जब उनसे रोने के कारण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी दी कि अगर वह भाजपा में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हे गिरफ्तार करके जेल में डाला जा सकता है। अभी तक आदित्य ठाकरे सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन आज उन्होंने ये खुलासा करके महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।
हैदरबाद दौरे के समय लगाया ये आरोप
बता दें कि आदित्य ठाकरे एक दिवसीय हैदरबाद के दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में छात्रों के साथ भाग लिया है। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने छात्रों को संबोधित किया और सीएम एकनाथ पर जमकर गरजते हुए नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कुछ समय पहले शिवसेना से बगावत करने के बाद सीएम शिंदे के चेहरे पर बीजेपी के नेताओं का खौफ नजर आ रहा था। आवास पर आकर खूब रोए भी थे। हमारी पार्टी के 40 लोगों ने केवल पैसे के लालच में आकर अपने पद से इस्तीफा दिया। सीएम शिंदे के रोने का कारण बताते हुए उन्होंने खुलासा किया कि मुख्यमंत्री शिंदे केंद्रीय जांच एजेंसी की गिरफ्तारी वजह से डर रहे थे।
इसे भी पढ़ेंःHemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई से शुरू होगी पवित्र हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा, जानें क्या है तैयारी?
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया पलटवार
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नारायण राणे ने आदित्य ठाकरे के इस बयान पर पलटवार किया है। मंत्री नारायण राणे ने कहा कि आदित्य के द्वारा दिया गया ये बयान उनकी बचकाना हरकत को दर्शाता है। बीजेपी हमेशा से बाला साहेब ठाकरे का सम्मान करती है इसलिए सीएम शिंदे उनके साथ गठबंधन के लिए तैयार हुए।
इसे भी पढ़ेंःPunjab में बढ़ते कोविड केसों के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा, बचाव के दिए निर्देश