Home पॉलिटिक्स कथावाचक देवकीनंदन के कार्यक्रम में पहुंचे CM Shivraj, बोले- ‘आपत्तिजनक Web Series...

कथावाचक देवकीनंदन के कार्यक्रम में पहुंचे CM Shivraj, बोले- ‘आपत्तिजनक Web Series को लेकर उठाएंगे जरूरी कदम’

0

CM Shivraj: एमपी में शिवराज सरकार जल्दी ही आपत्तिजनक वेबसीरीज और फिल्मों पर रोक लगाने जा रही है। भोपाल में चल रहे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के धार्मिक सत्संग कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस पर जल्दी ही आवश्यक कदम उठाएगी। बता दें कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम के सामने यह मांग कथावाचक ने रखी थी। इसके साथ ही स्कूलों-कॉलेजों में इसी कार्यक्रम में उन्होंने सरकार से फिल्मी गानों पर पाबंदी लगाने की भी मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की वेबसीरीजोंं से देश की संस्कृति से युवा विमुख होता जा रहा है। जिसे हर हाल में समय रहते रोकना ही होगा।

जानें क्या था कार्यक्रम

बता दें एमपी की राजधानी भोपाल में इस समय कथावाचक देवकी नंदन की भागवत सप्ताह कार्यक्रम चल रहा है। जिसका आयोजन विश्व शांति सेवा समिति के द्वारा कराए इस भागवत में प्रदेश के कई जनप्रतिनिधि नेताओं, मंत्रियों के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। दो दिन पहले कथा कहते हुए देवकी नंदन ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि स्कूलों –कॉलेजों में बॉलीवड के गानों पर नाचने के कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए। जो अपने गंदे विचारों से हमारे विद्या के मंदिरों को अशुद्ध कर रहे हैं। हमारी बेटियां बॉलीवुड के गानों पर नहीं नाचेंगी।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं के पहनावे पर बीजेपी नेता Kailash Vijayvargiya का विवादित बयान, बोले-‘शूर्पणखा की

जानें क्या कहा सीएम शिवराज ने

इसके बाद सीएम शिवराज ने महाराज की मांग पर सहमति जताते हुए कहा कि युवा पीढ़ी आपत्तिजनक वेबसीरीजों, फिल्मों के कारण अपने मूल्यों से विमुख हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में आईं महिलाओं से कहा कि मैं भी आजकल एक लाड़ली बहना कथा कह रहा हूं। आपसे कहता हूं सरकार नशे पर जरूरी कदम उठा रही है फिर भी परिवार के पुरुषों पर नजर रखो कहीं कोई भी घर में शराब पीकर घुसे तो लठ्ठ तैयार रखना।

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी पधारे

शनिवार को इसी कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पहुंचे थे। मंच पर ही दोनों कथावाचकों ने एक दूसरे को भाई संबोधित करते हुए गले लगाया।

इसे भी पढ़ेंःPM Modi ने जारी किए बाघों के ताजे आंकड़े, इस नए लुक में किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा

Exit mobile version