Amit Shah: कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 10 अप्रैल को होगा। ऐसे में पूरे दमखम के साथ राजनीतिक पार्टियां प्रचार – प्रसार में लगी हुई हैं। पार्टियों के दिग्गज और वरिष्ठ नेता यहां प्रचार – प्रसार करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस चुनाव से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने को लेकर कर्नाटक के ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायत कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और डॉ. परमेश्वर साथ ही डीके शिवकुमार के द्वारा दर्ज करवाई गई है। कांग्रेस के इन नेताओं ने ये आरोप लगाया गया है कि बीजेपी चुनाव में लगातार भड़काऊ बयान दे रही है। इसके साथ – साथ बीजेपी के नेता लगातार विपक्ष की पार्टी कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मामले पर किया ट्वीट
BJP & Sh. Amit Shah are insulting #Karnataka every day.
J.P.Naddaji says Kannadigas need blessings of Modi – not vice versa.
Can they not find a single #Kannadiga to hand over the State of # Karnataka to run the State that it has to be handed over to Modi?
BJP’s arrogance has… pic.twitter.com/1BrVeg7Ne4
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 25, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में लगातार कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है। ऐसे में बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने लिखा कि “बीजेपी के कई दिग्गज नेता साथ ही गृहमंत्री अमित शाह आए दिन कर्नाटक में यहां के लोगों को अपमान देने वाला बयान दे रहे हैं। अभी कुछ दिनों के पहले बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कन्नडिगों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कन्नडिगों को पीएम मोदी के आशीर्वाद की जरुरत है। क्या उन्हें राज्य को चलाने के लिए एक भी कन्नडिगा नहीं मिल सकता है कि इसे मोदी को सौंपना है?”
प्रियंका गांधी ने लगाया ये आरोप
Kannadigas have built their great state with their own sweat and blood.
It’s insulting to threaten them with the withdrawal of the Prime Minister’s “blessings” if they do not vote BJP.
Every Kannadiga must vote freely for the future of Karnataka, it’s pride and it’s prosperity. https://t.co/QX9JEuUizu— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 20, 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के समय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा दिए गए बयान के बाद से लगातार कांग्रेस के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी सरकार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को घेरने की कोशिश की गई है। इसको लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी किया है। अपने इस ट्वीट में जेपी नड्डा का वीडियो लगाते हुए उन्होंने लिखा है कि कर्नाटक के लोगों को किसी भी नेता आशीर्वाद की जरुरत नहीं है। अगर यहां की जनता पीएम को वोट नहीं करती है तो उनका आशीर्वाद न मिलने की धमकी कहीं न कहीं राज्य की जनता का अपमान करना है।
ये भी पढे़ं: CM Mann Praises Punjabis: सीएम मान बोले- ‘शांति बनाए रखने के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत शुक्रिया’