Pratap Sarangi: सदन में आज गहमा-गहमी बढ़ गई है। डॉ बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर छिड़ी सियासी जंग के बीच नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) ने कहा है कि “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए।” इस प्रकरण में प्रताप चंद सारंगी के सिर में चोट आई है। बीजेपी सांसद के आरोपों के बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पक्ष भी सामने आया है।
BJP सांसद Pratap Sarangi को लगी गंभीर चोट!
भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) को आज सदन में गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रताप सांरगी ने धक्कामुक्की प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आए और एक सांसद को धक्का दिया, जिसके बाद वह मेरे ऊपर गिर गए।”
BJP के आरोप पर क्या बोले Rahul Gandhi?
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की कांड के बाद बीजेपी के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। राहुल गांधी ने कहा कि “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह हुआ। लेकिन हम धक्का-मुक्की से प्रभावित नहीं होते। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं।”
Pratap Sarangi के आरोपों के बाद सदन में बढ़ी गहमा-गहमी!
सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के साथ कथित रूप से हुई धक्कामुक्की के बाद सदन में गहमा-गहमी बढ़ गई है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, सांसद के सुरेश और मणिकराम टैगोर ने इस पूरे प्रकरण को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिख दी है। ओम बिरला को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि “जैसे ही हमने मकर द्वार के माध्यम से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, प्रदर्शनकारी सांसदों को प्रवेश करने से रोका गया। सत्ता पक्ष के तीन सांसदों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया।”
खबर है कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बात कर उनका हाल जाना है।