Home देश & राज्य Same Sex Marriage को लेकर दत्तात्रेय होसबोले का बड़ा बयान, Rahul Gandhi...

Same Sex Marriage को लेकर दत्तात्रेय होसबोले का बड़ा बयान, Rahul Gandhi पर भी साधा निशाना

0

Same Sex Marriage: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के एक बयान ने राजनीति में तहलका मचा रखा है। वहीं लंदन में दिए गए इस बयान को लेकर अब आरएसएस ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। आरएसएस की तरफ से ये कहा गया है कि राहुल गांधी को किसी भी मुद्दे पर गंभीरता के साथ बोलना चाहिए। वहीं मंगलवार को आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि भारत में ऐसे भी कुछ लोग हैं जो हिंदुत्व की विचारधारा को बदल देना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। देश में चल रहे समलैंगिक विवाह को लेकर आरएसएस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

समलैंगिक विवाह पर आरएसएस ने रखी अपनी राय

देश में चल रहे समलैंगिक विवाह को लेकर आरएसएस ने कहा है कि “हिंदुस्तान में शादी केवल महिला और पुरुषों के बीच में ही होना चाहिए। समलैंगिक विवाह का आरएसएस पूरी तरह से विरोध करेगा। वहीं राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि ” राहुल गांधी को कोई भी चीज सोच समझकर बोलना चाहिए। राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र पर सवाल खड़ा करते हैं लेकिन मैं उनसे ही पूछना चाहता हूं कि अगर लोकतंत्र खतरे में हैं तो उन्हें भारत में चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Rajasthan Vidhansabha Election 2023: AIMIM की राजस्थान में एंट्री से कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें, ओवैसी ने चला ये दांव

हिंदुओं को तोड़ने में लगे हैं कुछ लोग

आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने कहा है कि ” कुछ लोग हिंदुओं को तोड़ना चाहते हैं। इन लोगों से हमें बचकर रहना चाहिए। सरकार से भी मैं गुजारिश करूंगा कि हिन्दुओं को तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

नेरेटिव के बदलाव की है जरूरत

आरएसएस के सरकार्यवाहक का कहना है कि कुछ लोगों को अपने विचार में बदलाव करने की जरुरत है। ऐसे लोग हिंदुओं के विचारों को नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं। देश के लोगों को सही इतिहास पढ़ाने की जरुरत हैं।

ये भी पढ़ें: Punjab News: IPS अधिकारी संग शादी रचाएंगे पंजाब के शिक्षामंत्री बैंस, जानें कौन हैं ज्योति

Exit mobile version