Monday, December 16, 2024
Homeख़ास खबरेंDelhi Assembly Election 2025: सीएम Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान,...

Delhi Assembly Election 2025: सीएम Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान, तो Arvind Kejriwal इस विधानसभा सीट से पेश करेंगे दावेदारी; देखें पूरी लिस्ट

Date:

Related stories

Delhi Assembly Election से पहले Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक! महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के बाद 2100 रुपए देने का वादा

Delhi Assembly Election: राजधानी में विधानसभा चुनाव से पहले 'मुफ्त' की गूंज सुनाई दे रही है। सत्तारुढ़ दल AAP ने इसी कड़ी में खास समीकरण साधते हुए बड़ा कदम उठाया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले ऐलान किया है कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए उपलब्ध कराया जाएगा।

Delhi Assembly Election के लिए Arvind Kejriwal की खास रणनीति! MP Raghav Chadha बोले ‘AAP और Congress के बीच..’

Delhi Assembly Election: दिल्ली में सियासी बिसात बिछ चुकी है। ये स्पष्ट है कि अब दिल्ली की सत्तारुढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनावी मैदान में उतरने वाली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की तारीख का ऐलान भले ही न हुआ हो, लेकिन 'आप' चुनावी रण में उतरने तो बेताब है।

Aam Aadmi Party: 12 वर्ष का राजनीतिक सफर! जानें स्थापना दिवस पर AAP सुप्रीमो और CM Bhagwant Mann का क्या है संदेश?

Aam Aadmi Party: उम्र सिर्फ एक नंबर नहीं बल्कि अनुभव का गुच्छा है जो किसी शख्य का साथ आजीवन देता है। सवाल ये है कि उम्र क्या सिर्फ इंसानों के लिए होती है? हम कहेंगे नहीं। उम्र उन सभी चीजों पर लागू होती है जो इस धरती पर आस्तित्व में है।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। वहीं आप ने दिल्ली की पूरी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जिसमे आप संयोजक Arvind Kejriwal और सीएम Atishi का नाम भी शामिल है। हालांकि कई ऐसे लोग है, जिनका नाम इस लिस्ट में नहीं है और उनका पत्ता कट गया है। वहीं बीजेपी ने भी Delhi Assembly Election 2025 को लेकर चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। चलिए आपको बताते है कि आप की आखिरी लिस्ट में किन दिग्गजों का नाम शामिल है।

Atishi को मिली कालकाजी सीट की कमान

आपको बता दें कि दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी। गौरतलब है कि आतिशी अभी कालकाजी सीट से ही विधायक है। वहीं दुबारा उन्हें इसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Arvind Kejriwal इस विधानसभा सीट से पेश करेंगे दावेदारी

Delhi Assembly Election 2025 में दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के नई सीट से दावेदारी ठोकने के लिए तैयार है। मालूम हो कि अभी हाल ही में केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने का 1000 रूपये देने का ऐलान कर दिया है।

इसके अलावा आप ने शकूर बस्ती से दिल्ली के पूर्व मंत्री सतेंद्र कुमार जैन को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।

लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम शामिल – Delhi Assembly Election 2025

जारी लिस्ट में दुर्गेश पाठक – राजिंदर नगर, सोमनाथ भारती-मालवीय नगर,सौरभ भारद्वाज-ग्रेटर कैलाश, तुगलकाबाद-सही राम, ओखला-अमानतुल्ला खान, बुरारी -संजीव झा समेत कई दिग्गज नेता शामिल है। वहीं ने लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”। उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”।

Latest stories