Delhi Excise Policy Case: आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सीबीआई वाले मामले को लेकर एक बार फिर बढ़ा दी गई है। आबकारी नीति के मामले में निचली अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब 3 अप्रैल तक ईडी की कस्टडी में ही रहना पड़ेगा। मनीष सिसोदिया की सीबीआई वाले मामले में सोमवार को यानि की आज न्यायिक हिरासत भी खत्म हो रहा था। ऐसे में उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। वहीं सीबीआई ने कोर्ट के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा है कि सभी तरह से जांच की जा रही है, जल्द ही हम इसको लेकर खुलासा करेंगे।