Home ख़ास खबरें Devendra Fadnavis, Eknath Shinde व Ajit Pawar ने ली MLA पद की...

Devendra Fadnavis, Eknath Shinde व Ajit Pawar ने ली MLA पद की शपथ, Shiv Sena का बहिष्कार; विशेष सत्र में हाई वोल्टेज ड्रामा

Devendra Fadnavis: शिवसेना (यूबीटी) ने आज विधायकों की शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है। आदित्य ठाकरे का कहना है कि "महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जनादेश नहीं बल्कि यह ईवीएम और चुनाव आयोग का आदेश है।" विधानसभा के विशेत्र सत्र में हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच सीएम देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने MLA पद की शपथ ले ली है।

0
Devendra Fadnavis
फाइल फोटो- देवेन्द्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे

Devendra Fadnavis: शपथ देवेन्द्र फडणवीस की हुई और सुर्खियां शिवसेना (यूबीटी) बटोर रही है। दरअसल, आज महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र (Maharashtra Assembly Special Session) बुलाया गया है। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों की शपथ हो रही है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी विधायक पद की शपथ ली है। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) ने शपथ ग्रहण सत्र का बहिष्कार किया है। वर्ली से विधायक चुने गए आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने आज फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए बड़ी बात कह दी है। ऐसे में महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र वाले दिन हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है।

Shiv Sena (UBT) विधायकों ने शपथ ग्रहण से किया इंकार!

विधायक पद की शपथ को लेकर शिवसेना (यूबीटी) का रुख स्पष्ट है। पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा है कि “आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना यूबीटी) जीतने वाले विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह लोगों का जनादेश होता तो लोग खुश होते, इसका जश्न मनाते, लेकिन लोगों ने कहीं भी इस जीत की खुशियां नहीं मनाई। हमें ईवीएम पर संदेह है।” शिवसेना के इस ऐलान के बाद विधानसभा सत्र के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा नजर आया।

शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवालों को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपना पक्ष रखा है। अजित पवार का कहना है कि “यहां इस तरह के आरोप लगाने का कोई मतलब नहीं है। उन्हें (विपक्ष को) चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए और अगर वहां उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए।”

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने भी इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष रखा है। उनका कहना है कि “जब भी हम ईवीएम, वीवीपैट की जांच के बारे में बात करते हैं तो ECI हमेशा मॉकपोल की बात कहता है। वे हमें इसे 100% जांचने की अनुमति नहीं देते। अगर ईवीएम में कोई समस्या नहीं है तो मरकडवाडी गांव में पुनर्मतदान कराने में क्या दिक्कत है? हम मरकडवाडी गांव के लोगों के साथ हैं।”

Devendra Fadnavis, Eknath Shinde और Ajit Pawar ने ली शपथ

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis), डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने विधायक पद की शपथ ले ली है। संभावना है कि 9 दिसंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का नया स्पीकर चुन लिया जाए। इसको लेकर भी सत्तारुढ़ महायुति गठबंधन की तैयारी जोरों पर है।

Exit mobile version