Devendra Fadnavis: मायानगरी मुंबई में कल लगेगा दिग्गज नेताओं का मजमा। इसकी खास वजह है मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह। दरअसल, BJP विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस को नया नेता चुन लिया गया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ही महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) होंगे इसकी आधिकारिक घोषणा बीजेपी की ओर से कर दी गई है। मुंबई (Mumbai) के सियासी मौसम में धुंध अब छट चुका है और सारी चीजें स्पष्ट हो चुकी है। हालांकि, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार का क्या होगा इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि देवेन्द्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार (Ajit Pawar) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं।
Devendra Fadnavis के नाम का ऐलान सुन खुशी से झूम उठे BJP कार्यकर्ता!
विधायक दल की बैठक में देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम का ऐलान होने के साथ ही BJP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नागपुर में स्थित देवेन्द्र पडणवीस के आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है। देवेन्द्र फडणवीस के समर्थन एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल-नगाड़े पर नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी किए गए वीडियो में फडणवीस समर्थकों की खुशी देखी जा सकती है।
Mahayuti सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू!
मुंबई में स्थित आजाद मैदान में 5 दिसंबर को महायुति (Mahayuti) सरकार का शपथ ग्रहण होना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए तारीख और स्थान का ऐलान पहले ही हो चुका था। इंतजार सीएम के नाम का ऐलान करने को लेकर था। आज 4 दिसंबर के दिन BJP विधायक दल की बैठक में ये भी स्पष्ट हो गया है। देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से शपथ ग्रहण में कौन-कौन से वरिष्ठ मेहमान शामिल होंगे इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि महायुति सरकार के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो सकते हैं।