Donald Trump: अमेरिका में 5 नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होना है, जिसके लेकर वहां की सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। बीते दिन यानि 12 अगस्त को एलन मस्क को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई अहम खुलासे किए। इसी बीच उन्होंने अमेरिक के राष्ट्रपति जो बाइडेन और और आगामी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार कमला हैरिस पर जमकर हमला बोला। हालांकि इंटरव्यू अपने तय समय से काफी देरी में शुरू हुआ।
Donald Trump ने अपने ऊपर हुए हमले पर दी प्रतिक्रिया
अपने ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “मुझे तुरंत पता चल गया कि यह एक गोली थी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कान में गोली लगी है। उन लोगों के लिए जो भगवान में विश्वास नहीं करते हैं, मुझे लगता है कि हम सभी को इसके बारे में सोचना शुरू करना होगा”। मालूम हो कि बीते महीने ट्रंप को जान से मारने की कोशिश की गई थी। जनसभा के दौरान एक व्यक्ति ने उनपर गोली चला दी थी। हालांकि गोली उनके कान को छू कर निकल गई। वहीं हमलावर को सुरक्षाकर्मी ने मार गिराया था।
कमला हैरिस जो बाइडेन से भी अयोग्य
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर ट्रंप ने निशाना साधते हुए कहा कि कमला हैरिस बॉर्डर सुरक्षा चीफ थीं और बॉर्डर संकट को रोकने में विफल रहीं। कमला हैरिस बॉर्डर बंद करने में नाकाम रहीं, जिसकी वजह से दुनिया भर से अपराधी अंदर आ गए। उन्होंने आगे कहा कि कमला हैरिस जो बाइडेन से भी अधिक अयोग्य है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो बाइडेन को जबरन व्हाइट हाउस से निकाला जा रहा है। उन्हें रेस से जबरन बाहर किया गया है।
एक्स पर हुआ साइबर हमला
आपको बता दें कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने अपने एक हैंडल पर लिखा कि “ऐसा प्रतीत होता है कि 𝕏 पर बड़े पैमाने पर DDOS हमला हुआ है। इसे बंद करने पर काम चल रहा है। सबसे खराब स्थिति में, हम कम संख्या में लाइव श्रोताओं के साथ आगे बढ़ेंगे और बातचीत बाद में पोस्ट करेंगे”। गौरतलब है कि DDOS हमला के कारण ही इंटरव्यू अपने तय समय से काफी देरी से शुरू हुआ।
इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान काफी दिक्कते आई जिसके बाद अंत में बहुत ही सीमित लोगों की संख्या में इंटरव्यू किया गया। मालूम हो कि रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से कमला हैरिस चुनावी मैदान में है।