Sunday, October 27, 2024
Homeपॉलिटिक्स'Kamala Harris दो वाक्य एक साथ नहीं रख सकती' Donald Trump ने...

‘Kamala Harris दो वाक्य एक साथ नहीं रख सकती’ Donald Trump ने पॉडकास्ट के दौरान उप राष्ट्रपति पर कसा तंज; जानें चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

क्या दुनिया से Dollar के दबदबे को खत्म कर सकते हैं BRICS देश? जानें US के लिए क्यों है चिंता का विषय?

US Dollar vs BRICS Currency: रूस (Russia) के कजान शहर में आयोजित 16वें BRICS Summit का समापन आज यानी 24 अक्टूबर को होना है। कजान (Kazan) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने दुनिया का समक्ष चर्चा का एक नया विषय दे दिया है।

BRICS vs NATO: PM Modi, Xi Jinping समेत 36 राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर रहे Putin, क्या America के लिए चिंता का विषय?

BRICS vs NATO: रूस के 8वें सबसे अधिक आबादी वाले शहर कजान (Kazan) में आज दुनिया के तमाम ताकतर राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगा है। वोल्गा और काजानका नदी के संगम पर स्थित कजान की सुरक्षा व्यवस्था भी चका-चौंध है।

Air India यात्रियों के लिए Gurpatwant Pannun का धमकी भरा संदेश! SFJ संस्थापक के बयानों पर US की चुप्पी का राज क्या?

Gurpatwant Pannun: खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस-SFJ (प्रतिबंधित) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Donald Trump: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Kamala Harris और Donald Trump के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोडकास्ट में दिए अपने इंटरव्यू में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात खुलकर रखी। मालूम हो कि राष्ट्रपति चुनाव में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान नवंबर में होना है। चलिए आपको बताते है चुनाव से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

Donald Trump ने Kamala Harris पर कसा तंज

अमेरिकी पॉडकास्टर जो रोगन के साथ एक इंटरव्यू में लगभग तीन घंटे की बातचीत में ट्रंप ने अपने डेमोक्रेटिक चैलेंजर कमला हैरिस की आलोचना की, कर प्रणाली में आमूल-चूल परिवर्तन की बात की और अपने अप्रमाणित 2020 चुनाव धोखाधड़ी के दावे को दोहराया। पॉडकास्ट पर ट्रंप ने उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना करते हुए उन्हें “कम बुद्धि वाला व्यक्ति” कहा, ट्रम्प ने कहा, “वह अपने साक्षात्कारों में दो वाक्यों को एक साथ नहीं रख सकती थीं”, उनकी तुलना उन्होंने अपनी “गतिशील वक्तृत्व शैली” से की।

कमला हैरिस तीसरे विश्व युद्ध में धकेल देंगी

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार पेंसिलवेनिया में अपनी चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए Donald Trump ने कहा कि “अगला Kamala Harris को राष्ट्रपति बनाया गया तो वह अमेरिका को तीसरे विश्व युद्ध में धकेल देगी, और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे वैश्विक नेताओं से निपटने में सक्षम नहीं होंगी”।

5 नवंबर को अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए होगा मतदान

मालूम हो कि महज कुछ दिन बाद ही अमेरिका में राष्ट्रपति पद का के लिए वोटिंग होनी है। वहीं Donald Trump और कमला हैरिस एक दूसरे पर जमकर हमलावर नजर आ रहा है। दोनों पार्टियां अपनी- अपनी जीत का दावा ठोक रही है। हालांकि यह तो आने वाले समय ही बता पाएगा कि अमेरिको का अगला राष्ट्रपति कौन बनने वाला है।

Latest stories