BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बीजेपी के अन्य कई नेताओं ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने इस पूरे प्रकरण में सधी हुई टिप्पणी की है। मंत्री रिजिजू ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि “बीआर अंबेडकर (BR Ambedkar) के नाम पर राजनीति मत करें। वह राजनीति से परे हैं।” किरन रिजिजू के अलावा अन्य कई BJP नेताओं ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
BR Ambedkar पर छिड़े संग्राम के बीच क्या बोल गए Kiren Rijiju?
केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ‘बीआर अंबेडकर’ (BR Ambedkar) को लेकर छिड़े सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। किरन रिजिजू ने स्पष्ट किया है कि “कांग्रेस पार्टी कब तक बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करती रहेगी? कांग्रेस वर्षों से बीआर अंबेडकर का अपमान करती आ रही है। क्या यह उनके लिए पर्याप्त नहीं है? हम वे लोग हैं जो बीआर अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं। कांग्रेस (Congress) पार्टी और जवाहरलाल नेहरू उनसे नफरत करते थे, क्योंकि बीआर अंबेडकर सबसे अधिक शिक्षित और विद्वान व्यक्ति थे। बीआर अंबेडकर के नाम पर तो राजनीति मत करो। वह राजनीति से परे हैं।”
किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने ये भी कहा है कि “कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण का एक छोटा सा हिस्सा निकालकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश निंदनीय है। अपने पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर की तारीफ की। सदन को यह भी बताया है कि कैसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार और बीजेपी न केवल बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत को समर्पित है। बल्कि उनके आदर्शों को बढ़ावा देने के लिए भी समर्पित है। मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहूंगा कि वह बीआर अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करना बंद करें। कांग्रेस में कोई नैतिकता नहीं है कि वह बीआर अंबेडकर का नाम ले।”
Giriraj Singh समेत अन्य BJP नेताओं ने Congress पर साधा निशाना
वरिष्ठ बीजेपी नेता व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ‘डॉ बीआर अंबेडकर’ को लेकर छिड़े संग्राम के बीच अपनी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा है कि “राहुल गांधी को जब लगा कि हिंदू वोट खिसक रहे हैं तो उन्होंने हिंदुओं के लिए नारे लगाने शुरू कर दिए। अगर किसी ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया है, तो वह कांग्रेस पार्टी है।”
बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal) का कहना है कि “कांग्रेस पार्टी पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है। सब जानते हैं बाबा साहब अंबेडकर कौन थे। आजादी के बाद पहली बार जब वे नेहरू सरकार में मंत्री बने और दलितों के बारे में बात की, तो जवाहरलाल नेहरू ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया। फिर जब उन्होंने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हरा दिया। यह एक सच्चाई है। कांग्रेस का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है। आज वे देश की जनता को गुमराह करने के लिए बेवजह अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं।”
मेरठ से बीजेपी सांसद अरुण गोविल (Arun Govil) ने ‘बीआर अंबेडकर’ प्रकरण को लेकर कहा है कि “विपक्ष केवल सत्ता पक्ष का विरोध करता है। यह बिल्कुल भी उचित नहीं है।”