Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंAnushakti Nagar से टिकट मिलने पर बालीवुड अभिनेत्री Swara Bhasker के पति...

Anushakti Nagar से टिकट मिलने पर बालीवुड अभिनेत्री Swara Bhasker के पति Fahad Ahmad ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘NCP-SCP परिवार की…’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Sharad Pawar से लेकर सुपरस्टार Rajnikanth व क्रिकेटर Yuvraj Singh तक, यहां जानें आज जन्मदिन मना रहे दिग्गजों की जीवन यात्रा

Celebrity Birthdays Todays: सिनेमा जगत से लेकर क्रिकेट और राजनीति तक के क्षेत्र में आज का दिन कई दिग्गजों के लिए बेहद खास है। क्रिकेट जगत से युवराज सिंह (Yuvraj Singh), राजनीति में शरद पवार और शहनवाज हुसैन तो सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

क्या UP, बिहार के तर्ज पर Maharashtra में शुरू हुई जातिगत राजनीति? Raj Thackeray के आरोप पर Sharad Pawar का दो टूक

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'जातिगत राजनीति' को लेकर एक अलग चर्चा छिड़ी है। महाराष्ट्र की क्षेत्रीय राजनीतिक दल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने इसकी नींव रखी।

Fahad Ahmad: Maharashtra Assembly Election 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री Swara Bhasker के पति फहाद अहमद रविवार को शरद पवार नीत NCP-SCP में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी ने उन्हें Anushakti Nagar विधानसभा सीट से टिकट दिया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि फहाद अहमद अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ सकते है।

Anushakti Nagar से टिकट मिलने पर Fahad Ahmad ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए Maharashtra Assembly Elections में अणुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ने पर फहाद अहमद ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी और NCP-SCP की जड़ें समाजवाद से जुड़ी हुई हैं।

जनता मौजूदा सरकार से छुटकारा पाने के लिए महाराष्ट्र में चुनाव का इंतजार कर रही है समाजवादी पार्टी और एनसीपी-एससीपी परिवार की तरह हैं, मुलायम सिंह यादव और शरद पवार तथा सुप्रिया सुले और अखिलेश यादव के बीच बहुत मजबूत संबंध हैं”।

NCP-SCP नेता जयंत पाटिल ने Fahad Ahmad के बारे में क्या कहा?

फहाद अहमद को लेकर NCP-SCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि “फहाद अहमद एक पढ़ा-लिखा युवा मुस्लिम युवक है और उसने देश भर में एक कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। लोग चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को मौका दें। वह पहले समाजवादी पार्टी में थे लेकिन हमारी सपा से बातचीत हुई और वह हमारी पार्टी में आ गये। हमने उन्हें अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया”।

नवाब मलिक की बेटी को चुनौती देंगे Fahad Ahmad

अणुशक्ति नगर सीट से NCP (अजित पवार) ने सना मलिक को उम्मीदवार बनाया है। सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं। नवाब मलिक फिलहाल इस सीट से विधायक हैं। फहाद 2022 में SP में शामिल हुए थे। इससे पहले वे कई छात्र संघों में काम कर चुके हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस सीट से किसे अपना आशीर्वाद देती है।

Latest stories