Home ख़ास खबरें हरियाणा में ध्वस्त हुआ Exit Poll, Congress को छोड़ आगे निकली BJP;...

हरियाणा में ध्वस्त हुआ Exit Poll, Congress को छोड़ आगे निकली BJP; जानें क्यों ‘X’ पर ट्रेंड कर रहा ‘Godi Media?’

Haryana Election Results 2024: हरियाणा में Exit Poll के आंकड़े ध्वस्त हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर 'Godi Media' तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

0
सांकेतिक तस्वीर

Haryana Election Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान आज हो रहा है। चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी हरियाणा में BJP को स्पष्ट बहुमत मिलती नजर आ रही है। ऐसे में एक बार फिर एग्जिट पोल (Exit Poll) की विश्वसनियता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर #बैन_एग्जिट_पोल और Godi Media टर्म तेजी से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर लगभग सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया गया था।

ज्यादातर एग्जिट पोल एजेंसियों ने कांग्रेस (Congress) को 50 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलने का दावा किया था। हालाकि वास्तविकता एग्जिट पोल से बिल्कुल अगल आती नजर आ रही है और यहां BJP, कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बहुमत (Haryana Election Results 2024) के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। ऐसे में आइए हम आपको उन मौकों के बारे में बताते हैं जब पिछले कुछ सालों में एग्जिट पोल के आंकड़े बुरी तरह से ध्वस्त हुए और वास्तविकता एग्जिट पोल से ठीक उलट रही।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘Godi Media’

हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज मतगणना के दौरान तस्वीर साफ होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व ट्विटर) पर गोदी मीडिया (Godi Media) टर्म भी तेजी से ट्रेंड करता नजर आ रहा है। एग्जिट पोल के आंकड़े को लेकर यूजर्स मीडिया के तमाम संस्थानों को निशाना बनाते हुए उनकी विश्वसनियता पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें ‘गोदी मीडिया’ का तमगा दे रहे हैं।

Haryana Election Results 2024 को लेकर चर्चा का विषय बना Exit Poll

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एग्जिट पोल (Exit Poll) आज चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद जारी हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान जताया गया। एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर, टुडेज चाणक्य, पोलस्ट्रेट और वीएमआर समेत कई एग्जिट पोल एजेंसियों नें हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 55 सीटें मिलने का आनुमान जताया था। हालाकि वास्तविकता ठीक इससे उलट नजर आ रही है और काग्रेस अभी 40 से कम सीटों पर सिमटती देखी जा सकती है। ऐसे में एग्जिट पोल को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।

पिछले कुछ वर्षों में कब-कब ध्वस्त हुआ Exit Poll?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए किया गया एग्जिट पोल ध्वस्त होता नजर आ रहा है। हालाकि ये पहली बार नहीं है जब एग्जिट पोल के आंकड़े ध्वस्त हुए हैं। इससे पहले भी कई बार चुनावों के वास्तविक परिणाम एग्जिट पोल के आंकड़ों से उलट रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण लोकसभा चुनाव 2024 रहा है।

मई 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के दौरान ज्यादातर एग्जिट पोल एजेंसियों ने अकेले बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने और NDA को 300 के पार जाने के आसार जताए थे। इसमें एक्सिस माई इंडिया, सी वोटर, टुडेज चाणक्य, पोलस्ट्रेट और वीएमआर जैसी एजेंसियां थी। हालाकि वास्तविकता इससे अलग रही और बीजेपी 240 सीटों पर ही सिमट गई जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को कुल 292 सीटें मिलीं। ऐसे में लोकसभा चुनाव 2024 में एग्जिट पोल पूरी तरह से विफल रहा।

लोकसभा चुनाव 2024 के अलावा छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हुए थे। इस चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल एजेंसियों ने भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की वापसी के आसार जताए थे। हालाकि एग्जिट पोल के आंकड़ों को ध्वस्त करते हुए बीजेपी ने वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ का चुनाव जीता और 90 में से 54 सीटों पर विजय पताका फहराया।

इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव 2017 और लोकसभा चुनाव 2004 में भी एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित हो चुके हैं। 2017 में यूपी में त्रिसंकू विधानसभा के आसार जताए गए थे। जबकि बीजेपी ने इसमें एकतरफा जीत हासिल करते हुए 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं लोकसभा चुनाव 2004 की बात करें तो तब ‘शाइनिंग इंडिया’ का नारा देने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की सत्ता वापसी के आसार थे। हालाकि वास्तविकता एग्जिट पोल से उलट रही और UPA ने अपनी सरकार बनाई थी।

Exit mobile version