Friday, November 22, 2024
Homeख़ास खबरेंHaryana News: हरियाणा में सियासी उठा पटक के बीच सीएम सैनी का...

Haryana News: हरियाणा में सियासी उठा पटक के बीच सीएम सैनी का बड़ा बयान, कहा ‘राज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट..’, जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BJP का नौकरी विरोधी चेहरा..,’ UPPSC Prayagraj Protest को लेकर ये क्या बोल गए Akhilesh Yadav? पढ़ें रिपोर्ट

UPPSC Prayagraj Protest: तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज की धरा इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

क्या झारखंड पर पड़ेगा बिहार में बिछ रही सियासी बिसात का असर? Tejashwi Yadav और Giriraj Singh के बयानों से समझें समीकरण

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने की शुरुआत हो चुकी है। अब तक के समीकरण के लिहाज से देखें तो बिहार में दो से तीन राजनीतिक गुट विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हो सकते हैं।

Haryana News: हरियाणा में सियासी उठा-पटक के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक बड़ा बयान सामने आया है। गौरतलब है कि हरियाणा में सैनी सरकार पर लगातार खतरा बना हुआ है। जेजेपी और कांग्रेस राज्य के गवर्नर से लगातार फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर रहे है। वहीं इससे पहले जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की थी। मालूम हो कि 3 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। जिसके बाद से हरियाणा की सियासत में भूचाल आया हुआ है। कांग्रेस और जेजेपी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि सरकार अल्पमत में है। हालांकि बीजेपी ने इसे सिरे से नकार दिया है और उन्होंने दावा किया है कि उनके पास कुल 47 विधायक है।

नायब सैनी ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि “राज्यपाल ने लिखित में देने को कहा है कि हम फ्लोर टेस्ट चाहते हैं क्योंकि विपक्ष का दावा है कि सरकार अल्पमत में है। अभी एक महीने पहले ही हमें विश्वास मत मिला है। वे हमेशा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कहते है क्योंकि कांग्रेस कहीं नहीं बची, उनकी भ्रष्ट नीतियों के कारण लोग उन पर भरोसा नहीं करते है”।

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

सैनी ने आगे कहा कि “पीएम मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार पीएम बनाने के लिए हमारी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर हर व्यक्ति से मिलेंगे। जब नरेंद्र मोदी पीएम बने तो उन्होंने दिल्ली से 1 रुपया भेजा तो डबल इंजन सरकार ने इसे 1.25 रुपये कर दिया जिससे लोगों को फायदा हुआ। पीएम मोदी ने धारा 370 हटाई है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया है और इन 10 सालों में बहुत कुछ काम किया गया है”।

Latest stories