Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में माननीय ने अधिकारी को हड़काया, बोले-15 मिनट हैं तुम्हारे...

उत्तर प्रदेश में माननीय ने अधिकारी को हड़काया, बोले-15 मिनट हैं तुम्हारे पास…

Date:

Related stories

आज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary; क्या वोटर्स को कर पाएंगे आकर्षित?

Jayant Chaudhary: पश्चिमी यूपी की खैर विधानसभा सीट खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है खैर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव (UP Bypolls)। इस सुरक्षित सीट को जीतने के लिए यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल सपा ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

AKTU Result 2024: विभिन्न UG और PG पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी, यहां जानें रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

AKTU Result 2024: यूपी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से बड़ी खबर सामने आई है। एकेटीयू ने विभिन्न स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के लिए पहले सेमेस्टर का परिणाम (AKTU Result 2024) जारी कर दिया है।

UP News: यूपी के उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह कल हरदोई के दौरे पर पहुंचे। मंत्री के आगमन की खबर सुनकर वहां के आलू किसान भी अपनी समस्याओं को लेकर कोल्ड स्टोरेज पहुंच गए। इस पर उद्यान राज्यमंत्री आलू खरीदी में चल रही अव्यवस्थाओं और किसानों की शिकायतों को लेकर इतने नाराज हो गए कि उन्होंने तत्काल लखीमपुर के डीएचओ को इस संबंध में फोन लगा दिया। उन्होंने अधिकारी से कहा कि 15 मिनट में संबंधित अधिकारी को सस्पेंड करो, अन्यथा तुम्हें सस्पेंड कर देंगे। इसी समय किसी किसान ने बातचीत का वीडियो बना लिया,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जानें क्या था पूरा मामला

हरदोई से यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है। दौरे के दौरान ड्यूटी से नदारद एक अधिकारी का सस्पेंशन लेटर मांग रहे अपने विभागीय अधिकारी से कहते सुना जा सकता है। 15 मिनट में सस्पेंड करो नहीं तो 16 वें मिनट में तुम्हें सस्पेंड कर दूंगा। दरअसल मंत्री दिनेश प्रताप हरदोई के सांडी में एक कोल्ड का निरीक्षण करने पहुंच गए। तो वहां मौजूद आलू किसानों ने कोल्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर मंत्री से सीधी शिकायत कर दी। कोल्ड की अव्यवस्थाओं और ड्यूटी से नदारद अधिकारी DHO सुरेश कुमार को लेकर नाराज मंत्री ने अपने विभागीय उच्च अधिकारी DHO लखीमपुर को फोन लगा दिया और बोला- “मैं हरदोई के सांडी में कोल्ड स्टोर पर हूं। यहां कर्मचारी अश्वनि कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। आपका वह कर्मचारी गायब है। उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनट में मेरे फोन में व्हाट्सएप पर आ जाएगा न, सस्पेंशन लेटर आ जाएगा, कि मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूं। 15 मिनट में यहां से ज्यादा 15 किमी जा पाऊंगा। उससे पहले उसका सस्पेंशन लेटर आ जाए। नहीं तो 16 वें मिनट में मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूंगा।” चूंकि DHO लखीमपुर ने ही इस अधिकारी की तैनाती यहां कराई थी। इसीलिए और मंत्री जी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

किसान ने की थी शिकायत

मंत्री दिनेश प्रताप से शिकायत करते एक परेशान आलू किसान ने कहा कि “आलू वही तो लाएगें जो खेत में हुआ है। कहते हैं कि पूरा भाड़ा जमा करो, या वापस ले जाओ। सीधी बात नहीं बताते हैं। किसान इधर से उधर भटक रहा है।”

ये भी पढ़ें: Nashik Farmers March: नासिक के किसानों का पैदल मार्च, इन मांगों को लेकर पहुंच रहे मुंबई…जानें पूरी कहानी

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories