Monday, November 18, 2024
Homeख़ास खबरें'INDIA Alliance' के नेता Nitish Kumar ने समय से पहले चुनाव होने...

‘INDIA Alliance’ के नेता Nitish Kumar ने समय से पहले चुनाव होने की जताई आशंका, बोले- ‘इलेक्शन हुए तो केंद्र का हारना तय’

Date:

Related stories

‘बांग्लादेश का हिंदू उनके लिए वोटर नहीं’, हिंदुओं की हत्या को लेकर विपक्ष की चुप्पी पर बरसे CM योगी; जानें और क्या कहा?

CM Yogi Adityanath: बांग्लादेश में 'आवामी लीग' के हाथों से सत्ता चली गई है और शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन भी हो गया है। दावा किया जा रहा है कि स्थिति धीरे-धीरे फिर सामान्य हो जाएगी।

Waqf Act Amendment Bill: सियासी घमासान के बीच आज वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी मोदी सरकार, जानें विपक्ष का स्टैंड

Waqf Act Amendment Bill: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद भवन के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल आज केन्द्र सरकार सियासी घमासान के बीच ही लोकसभा में वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश करेगी।

विपक्षी गठबंधन में फूट? बहिष्कार के बीच NITI Aayog की बैठक में पहुंचेंगी Mamata Banerjee; जानें क्या है वजह

NITI Aayog Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले पीएम मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) का गठन किया था।

Nitish Kumar: मुंबई में हुई ‘INDIA Alliance‘ की तीसरी बैठक खत्म हो गई है। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और एक साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने पर रणनीति तैयार की गई। वहीं, बैठक के बाद ‘INDIA Alliance‘ के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने बड़ी बात कही। उन्होंने समय से पहले चुनाव होने की आशंका जताई है।

‘इलेक्शन हुए तो केंद्र का हारना तय’

बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस ने नीतिश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि भरोसा नहीं है की देश में कब चुनाव हो जाए। सुनने में आ रहा है की सरकार समय से पहले चुनाव (Lok Sabha Election 2023) करवा सकती है। लेकिन, हम पूरी तरह तैयार हैं। विपक्ष अब एकजुट हो चुका है और यह तय है की केंद्र की NDA सरकार चुनाव हार जाएगी।

‘ये बस हिंदू-मुस्लिम करना जातने हैं’

उन्होंने PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो केंद्र में बैठे हैं, हम उन्हें हरा कर रहेंगे। इसके लिए सभी पार्टियां एक हुई हैं। उन्होंने कहा कि ये बस हिंदू-मुस्लिम करना जातने हैं। लोगों को धर्म के नाम पर बांटकर वोट खींचना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि ये लोग देश के इतिहास को बदलना की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष चुप नहीं रहेगा। ये देश सभी का है। हम सब मिलकर काम करेंगे। मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे और समाज के हर तबके का उत्थान करेंगे।

मुंबई में हुई ‘INDIA’ की तीसरी बैठक

बता दें कि आज मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ अलायंस की तीसरी बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां सबसे बड़ा फैसला गठबंधन में समन्वय स्थापित करने को लेकर लिया गया। जहां, 11 सदस्यीय समन्वय समिति (INDIA Coordination Committee) का ऐलान हुआ।

इसके अलावा बैठक में सीटों के बंटवारे, गठबंधन के लोग (पार्टी का चिन्ह) और संयोजक के नाम पर भी चर्चा हुई। हालांकि, LOGO पर कोई सहमति नहीं बन पाई। बताया जा रहा है की LOGO लगभग तय हो चुका है। लेकिन, इसमें अभी कुछ बदलाव किए जाने हैं। गठबंधन की अगली बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। वहीं, संयोजक के नाम की भी जल्द घोषणा हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories