Iqra Hasan Viral Video: क्या इकरा हसन शादी करने वाली हैं? ये सवाल हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स पूछते नजर आते हैं। कई दफा इकरा हसन इस सवाल को लेकर परेशान भी नजर आती हैं। हालांकि, अबकी बार उन्होंने एक पॉडकास्ट में ऐसा सवाल पूछने वालों के लिए खास संदेश जारी कर दिया है। शादी को लेकर इकरा हसन का क्या ख्याल है, यो उन्होंने बड़ी बेबाकी से बताया है। कैराना सांसद द्वारा दिए गए जवाब को सुन उनकी शादी को लेकर उठने वाले तमाम तरह के सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
Iqra Hasan Viral Video शादी को लेकर क्या है कैराना सांसद का ख्याल?
शालिनी कपूर तिवारी के साथ एक पॉडकास्ट शो के दौरान कैराना सांसद इकरा हसन ने अपनी शादी से जुड़े सवाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शालिनी कपूर का सवाल था कि शादी को लेकर आपका क्या ख्याल है? इसका जवाब देते हुए इकरा हसन (Iqra Hasan) कहती हैं कि “मेरा अभी कोई ख्याल नहीं है, भविष्य क्या होगा मुझे नहीं पता, लेकिन अभी मैं बहुत खुश हूं। कैराना के लोगों ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अभी मेरा पूरा ध्यान अभी अपनी जिम्मेदारी पर है। बाकी चीजों के लिए ना वक्त है और ना मेरा अभी इंटरेस्ट है। जब होगा होना, तब हो जाएगा।” इस पॉडकास्ट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
इकरा हसन ने लोगों से कर दी बड़ी अपील!
कैराना सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) की शादी को लेकर तमाम तरह के दावे सोशल मीडिया पर किए जाते हैं। ऐसा करने वालों से खुद कैराना सांसद (Kairana MP) ने खास अपील की है। उन्होंने शालिनी तिवारी के साथ पॉडकास्ट के दौरान कहा कि “इस तरह की बातों (शादी से जुड़ी) में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। ऐसी गलत अफवाह किसी भी व्यक्ति के लिए, लड़की के लिए चलाना बहुत गलत है। मुझे बहुत अफसोस होता है वो सब देखकर। मैं सभी से गुजारिश करना चाहूंगी कि इस विषय पर किसी भी तरह के वीडियो बनाना बंद कर दें। मुझे और मेरे परिवार को इससे तकलीफ होती है।”
नोट– इकरा हसन की शादी से जुड़ा सवाल, जवाब 36वें मिनट से शुरू होकर 38वें मिनट तक सुना जा सकता है।