Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीJairam Ramesh on PM Modi: हिटलर और स्टालिन से PM मोदी की...

Jairam Ramesh on PM Modi: हिटलर और स्टालिन से PM मोदी की तुलना, भाजपा ने किया पलटवार

Date:

Related stories

Exit Poll से विपरित क्या Jharkhand, Maharashtra में बड़ा उलफेर करेगी Congress? BJP को चारों खाने चित करने के लिए उठाया ये कदम

Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का भविष्य अभी मतपेटिका में कैद है। ये मतपेटिका आगामी कल यानी 23 नवंबर को खुलेगी।

‘BJP का नौकरी विरोधी चेहरा..,’ UPPSC Prayagraj Protest को लेकर ये क्या बोल गए Akhilesh Yadav? पढ़ें रिपोर्ट

UPPSC Prayagraj Protest: तप की भूमि कही जाने वाली प्रयागराज की धरा इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर चल रहा अभ्यर्थियों का प्रदर्शन।

क्या झारखंड पर पड़ेगा बिहार में बिछ रही सियासी बिसात का असर? Tejashwi Yadav और Giriraj Singh के बयानों से समझें समीकरण

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछने की शुरुआत हो चुकी है। अब तक के समीकरण के लिहाज से देखें तो बिहार में दो से तीन राजनीतिक गुट विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हो सकते हैं।

Jairam Ramesh on PM Modi: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का नाम लेकर तंज कसा है। साथ ही उन्होंने अपने समय के तानाशाहों की एक लिस्ट भी ट्विटर पर शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा है।

ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट

जयराम रमेश ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी को अपने नाम के स्टेडियम के चारों ओर घूमता देखा तो कुछ नेताओं के नाम याद आए। ये सभी वही नेता हैं जिन्होंने स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। बता दें, कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिखा (Jairam Ramesh on PM Modi) हुआ है।

हिटलर से मोदी की तुलना (Jairam Ramesh on PM Modi)

गौर हो कि जयराम रमेश ने जो लिस्ट शेयर की है, उसमें सबसे पहला नाम जोसेफ स्टालिन का है। इसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन का नाम है। लिस्ट के सबसे अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ है। रमेश ने पीएम मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान को कैप देने से लेकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने तक, जानें अहमदाबाद मैदान पर पीएम मोदी ने क्या-क्या किया

भाजपा नेता ने किया पलटवार

वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के ट्वीट पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह सरन ने पलटवार किया है। उन्होंने रमेश के ट्वीट (Jairam Ramesh on PM Modi) का जवाब देते हुए लिखा कि नेहरू राजवंश के पीएम हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट को याद दिलाते हैं। इन सभी नेताओं ने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर पुरस्कार और स्टेडियम बनवाए थे। सरन ने भी एक लिस्ट शेयर की। उस लिस्ट में उन्होंने पीएम मोदी के जगह जवाहरलाल नेहरू का नाम लिखा। साथ ही लिस्ट में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी शामिल किया।

स्टेडियम के नाम पर क्यों हो रहा बवाल

दरअसल, साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन पीएम डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया था। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम था। साल 2021 में सरकार ने इसका नाम बदल दिया और मोटेरा के जगह नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम रखा। इसके बाद से ही इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

Latest stories