Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यदिल्लीJairam Ramesh on PM Modi: हिटलर और स्टालिन से PM मोदी की...

Jairam Ramesh on PM Modi: हिटलर और स्टालिन से PM मोदी की तुलना, भाजपा ने किया पलटवार

Date:

Related stories

Lok Sabha 2024 में बैकफुट, तो Haryana, Maharashtra में फ्रंटफुट! अब Assembly Election 2025 के लिए क्या है BJP की रणनीति?

Assembly Election 2025: लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम BJP के लिए एक झटके के समान था। बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपने बल-बूते बहुमत का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी।

Rahul Gandhi के Congress की साख पर डेंट! Haryana, Maharashtra में करारी हार के बाद 2025 में पार्टी के लिए कितना कुछ दांव पर?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को हुए कुछ 2 महीने से ज्यादा हो गए। हालांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी का घाव अभी ताजा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि कांग्रेस हरियाणा (Haryana) में करीबी अंतर से चूक गई तो, वहीं महाराष्ट्र में पार्टी को करारी हार मिली थी।

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Jairam Ramesh on PM Modi: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का नाम लेकर तंज कसा है। साथ ही उन्होंने अपने समय के तानाशाहों की एक लिस्ट भी ट्विटर पर शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा है।

ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट

जयराम रमेश ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी को अपने नाम के स्टेडियम के चारों ओर घूमता देखा तो कुछ नेताओं के नाम याद आए। ये सभी वही नेता हैं जिन्होंने स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। बता दें, कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिखा (Jairam Ramesh on PM Modi) हुआ है।

हिटलर से मोदी की तुलना (Jairam Ramesh on PM Modi)

गौर हो कि जयराम रमेश ने जो लिस्ट शेयर की है, उसमें सबसे पहला नाम जोसेफ स्टालिन का है। इसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन का नाम है। लिस्ट के सबसे अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ है। रमेश ने पीएम मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान को कैप देने से लेकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने तक, जानें अहमदाबाद मैदान पर पीएम मोदी ने क्या-क्या किया

भाजपा नेता ने किया पलटवार

वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के ट्वीट पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह सरन ने पलटवार किया है। उन्होंने रमेश के ट्वीट (Jairam Ramesh on PM Modi) का जवाब देते हुए लिखा कि नेहरू राजवंश के पीएम हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट को याद दिलाते हैं। इन सभी नेताओं ने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर पुरस्कार और स्टेडियम बनवाए थे। सरन ने भी एक लिस्ट शेयर की। उस लिस्ट में उन्होंने पीएम मोदी के जगह जवाहरलाल नेहरू का नाम लिखा। साथ ही लिस्ट में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी शामिल किया।

स्टेडियम के नाम पर क्यों हो रहा बवाल

दरअसल, साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन पीएम डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया था। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम था। साल 2021 में सरकार ने इसका नाम बदल दिया और मोटेरा के जगह नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम रखा। इसके बाद से ही इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

Latest stories