Jairam Ramesh on PM Modi: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का नाम लेकर तंज कसा है। साथ ही उन्होंने अपने समय के तानाशाहों की एक लिस्ट भी ट्विटर पर शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा है।
ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट
जयराम रमेश ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी को अपने नाम के स्टेडियम के चारों ओर घूमता देखा तो कुछ नेताओं के नाम याद आए। ये सभी वही नेता हैं जिन्होंने स्टेडियमों के नाम अपने ऊपर रखे थे। बता दें, कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर 8 नामों की एक लिस्ट शेयर की है। इस लिस्ट के अंत में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिखा (Jairam Ramesh on PM Modi) हुआ है।
The PM's recent lap around his namesake stadium should remind us of a list of other leaders who got stadiums named after themselves during their own lifetimes.
1. Stalin
2. Hitler
3. Mussolini
4. Kim Il Sung
5. Muammar Gaddafi
5. Saddam Hussein
6. Recep Erdoğan
7. Narendra Modi— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 11, 2023
हिटलर से मोदी की तुलना (Jairam Ramesh on PM Modi)
गौर हो कि जयराम रमेश ने जो लिस्ट शेयर की है, उसमें सबसे पहला नाम जोसेफ स्टालिन का है। इसके बाद हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी, किम इल सुंग, सद्दाम हुसैन, रेसेप तैयप एर्दोगन का नाम है। लिस्ट के सबसे अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा हुआ है। रमेश ने पीएम मोदी की तुलना इन सभी नेताओं से की है।
भाजपा नेता ने किया पलटवार
वहीं, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के ट्वीट पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह सरन ने पलटवार किया है। उन्होंने रमेश के ट्वीट (Jairam Ramesh on PM Modi) का जवाब देते हुए लिखा कि नेहरू राजवंश के पीएम हमें उन अन्य नेताओं की लिस्ट को याद दिलाते हैं। इन सभी नेताओं ने अपने जीवनकाल में अपने नाम पर पुरस्कार और स्टेडियम बनवाए थे। सरन ने भी एक लिस्ट शेयर की। उस लिस्ट में उन्होंने पीएम मोदी के जगह जवाहरलाल नेहरू का नाम लिखा। साथ ही लिस्ट में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी शामिल किया।
PMs from Nehru Dynasty remind us of a list of other leaders who got stadiums/Awards named after themselves during their own lifetimes
1. Stalin
2. Hitler
3. Mussolini
4. Kim Il
5. Muammar Gaddafi
5. Saddam Hussein
6. Recep Erdoğan
7. JN Nehru
8. Indra Gandhi
9. Rajiv Gandhi— Tajinder Singh Sran (मोदी का परिवार)) (@TajinderSTS) March 11, 2023
स्टेडियम के नाम पर क्यों हो रहा बवाल
दरअसल, साल 2020 में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन पीएम डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया था। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा स्टेडियम था। साल 2021 में सरकार ने इसका नाम बदल दिया और मोटेरा के जगह नरेंद्र मोदी स्टेडियम नाम रखा। इसके बाद से ही इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है।