Jammu Kashmir Assembly Election 2024: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में देश की दो प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी BJP और Congress के अलावा स्थानिय PDP व National Conference (NC) समेत अन्य कुछ दल हिस्सा ले रहे हैं। (Jammu Kashmir Assembly Election 2024)
Jammu-Kashmir विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और आज इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने चुनावी प्रचार-प्रसार की कमान संभाली। सीएम धामी ने सांबा में बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमें पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सोच को हराना है और यह इतिहास रचने का समय है।”
विपक्ष पर CM Dhami का करारा प्रहार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर करारा प्रहार बोला है। सीएम धामी ने कहा कि ”अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहा है। इसका सकारात्मक प्रभाव लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग के साथ देखा गया। इससे पहले बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकवाद का साया रहता था, लेकिन आज घाटी में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं और ताजिया जुलूस भी निकाले जाते हैं। हम जिस कश्मीर का इंतजार कर रहे थे, वह मोदी जी की जम्मू-कश्मीर की नई तस्वीर है, जहां लाल चौक पर पाकिस्तान का झंडा नहीं, बल्कि हमारा तिरंगा फहराया गया है।”
सीएम धामी ने ये भी कहा कि ”यह जम्मू-कश्मीर को विकास और नई ऊंचाइयों के पथ पर ले जाने का चुनाव है और मुझे विश्वास है कि आप ‘कमल’ को वोट देंगे और यहां डबल इंजन की सरकार बनाएंगे। आज जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद न्यूनतम है और पर्यटन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।”
Congress को जमकर घेरा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि “हाल ही में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि उन्हें कश्मीर के लाल चौक पर जाने से डर लगता है। आज, अगर कांग्रेस के ‘शहजादा’ जम्मू और कश्मीर का दौरा कर सकते हैं तो इसका श्रेय भी पीएम मोदी को जाता है।”