Wednesday, December 18, 2024
Homeख़ास खबरेंपहले चरण के मतदान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, Kishtwar से...

पहले चरण के मतदान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, Kishtwar से Doda तक दिखी वोटर्स की लंबी कतारें; जानें क्या हैं इसके मायने?

Date:

Related stories

Bangladesh Violence: हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े सवाल को अनसुना कर गए Farooq Abdullah! जानें क्यों किया PM Modi का जिक्र?

Bangladesh Violence: हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का दौर जारी है। बांग्लादेश में कंटरपंथियों द्वारा अंजाम दिए जा रहे इस कृत्य की भर्त्सना जोरों पर है। भारत की ओर से भी विदेश मंत्रालय लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठ रहा है।

Jammu-Kashmir News: ‘मुसलमान असुरक्षित महसूस..कश्मीरी पंडितों को..,’ धार्मिक स्थलों के सर्वे पर ये क्या बोल गए Farooq Abdullah?

Jammu-Kashmir News: 'मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।' ऐसा हम नहीं कह रहे। ये कहना है जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व सीएम डॉ. फारुक अब्दुल्ला का। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के चीफ फारुक अब्दुल्ला ने आज मीडिया से बात करते हुए कई अहम पहलुओं पर अपना पक्ष रखा है।

Maharashtra New CM: दिल्ली में बैठकों का दौर खत्म, Devendra Fadnavis या Eknath Shinde पर सस्पेंस बरकरार! अब आगे क्या?

Maharashtra New CM: 29 नवंबर का दिन महाराष्ट्र के लिए बेहद अहम है। खबर है कि आज महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) मिल सकता है। इससे पहले मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का खूब दौर चला है।

Devendra Fadnavis या Eknath Shinde! Maharashtra में छिड़े संग्राम के बीच किसकी खुलेगी किस्मत? Shaina NC, Sanjay Raut ने दिए संकेत

Devendra Fadnavis: 'समंदर बंपर जीत की सुनामी लेकर लौटा है।' ऐसा महायुति की जीत के बाद कहा जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में बीते दिनों खूब 'समंदर पॉलिटिक्स' हुई। इसकी वजह थे देवेन्द्र फडणवीस।

Vaishno Devi Ropeway Project के खिलाफ उग्र हुई भीड़! Katra में पुलिस पर बरसाए पत्थर; जानें Shrine Board का क्यों हुआ विरोध?

Vaishno Devi Ropeway Project: सनातन परंपरा में जन्म लेने वालों के लिए मां वैष्णों देवी मंदिर का खास महत्व है। वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) जम्मू के कटरा शहर में ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है।

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। ये चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर को खास स्थान देने वाला आर्टिकल 370 अब प्रभावी नहीं है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण का मतदान बीते दिन संपन्न हो गया। इस दौरान अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, पुलवामा, कुलगाम, रामबन और शोपियां में मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं और इन सभी 7 जिलों में देर रात 11:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक औसतन 61.11% मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटिंग का आंकड़ा 60 फीसदी के पार जाना कई महत्वपूर्ण सियासी संकेत दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि मतदान का ये बढ़ता बेहतर कानून व्यवस्था की ओर भी इशारा करता है। इसके अलावा तमाम सियासी उठा-पटक के बीच लोकतंत्र में लोगों की दिलचस्पी आज भी बरकरार नजर आ रही है। ऐसे में आइए हण आपको इसके मायने बताते हैं। (Jammu Kashmir Assembly Election 2024)

वोटिंग के खास मायने

जम्मू-कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर बीते दिन मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान किश्तवाड़ से लेकर डोडा तक मततादाओं की लंबी कतारें नजर आईं। दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर अपनी आवाज और मांग को सदन भेजना चाहते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि J-K के लोगों के समक्ष चुनाव बहिष्कार का कोई विकल्प नहीं है और वे अपनी चिंताओं समाधान वोट के माध्यम से चाहते हैं। मतादातओं को समझ आ चुका है वोट देने की बजाय उनके पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

क्या मतदाताओं के अंदर है रोष का भाव?

जम्मू-कश्मीर में मतादाओं द्वारा अपने मनाधिकार का प्रयोग बढ़-चढ़कर करने के पीछे आर्टिकल 370 फैक्टर को भी माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यदि 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के पक्ष में फैसला आता है तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं को अंदर अभी भी आर्टिकल 370 को लेकर रोष की भावना है और यदि फैसला कहीं बीजेपी के पक्ष में आया तो इसे ऐतिहासिक माना जाएगा।

7 जिलों में हुए मतदान के आंकड़े

जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में बीते दिन मतदान का दौर संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देर रात 11:30 बजे तक अनंतनाग की 7 विधानसभा सीटों पर 57.84% मतदान, डोडा की 3 विधानसभा सीटों पर 71.34% मतदान, किश्तवाड़ की 3 विधानसभा सीटों पर 80.14% मतदान, कुलगाम की 3 विधानसभा सीटों पर 62.46% मतदान, पुलवामा की 4 विधानसभा सीटों पर 46.65% मतदान, रामबन की 2 विधानसभा सीटों पर 70.55% मतदान और शोपियां की 2 विधानसभा सीटों पर 55.96% मतदान हुआ है। औसत की बात करें तो पहले चरण में कुल 24 विधानसभा सीटों पर औसतन 61.11% मतदान दर्ज किया गया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories