Home ख़ास खबरें पहले चरण के मतदान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, Kishtwar से...

पहले चरण के मतदान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग, Kishtwar से Doda तक दिखी वोटर्स की लंबी कतारें; जानें क्या हैं इसके मायने?

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।

0
Jammu Kashmir Assembly Election 2024
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दशकों बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। ये चुनाव इसलिए भी अहम हैं क्योंकि जम्मू-कश्मीर को खास स्थान देने वाला आर्टिकल 370 अब प्रभावी नहीं है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण का मतदान बीते दिन संपन्न हो गया। इस दौरान अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, पुलवामा, कुलगाम, रामबन और शोपियां में मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आईं और इन सभी 7 जिलों में देर रात 11:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक औसतन 61.11% मतदान दर्ज किया गया।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में वोटिंग का आंकड़ा 60 फीसदी के पार जाना कई महत्वपूर्ण सियासी संकेत दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि मतदान का ये बढ़ता बेहतर कानून व्यवस्था की ओर भी इशारा करता है। इसके अलावा तमाम सियासी उठा-पटक के बीच लोकतंत्र में लोगों की दिलचस्पी आज भी बरकरार नजर आ रही है। ऐसे में आइए हण आपको इसके मायने बताते हैं। (Jammu Kashmir Assembly Election 2024)

वोटिंग के खास मायने

जम्मू-कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर बीते दिन मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान किश्तवाड़ से लेकर डोडा तक मततादाओं की लंबी कतारें नजर आईं। दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोग विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज कराकर अपनी आवाज और मांग को सदन भेजना चाहते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि J-K के लोगों के समक्ष चुनाव बहिष्कार का कोई विकल्प नहीं है और वे अपनी चिंताओं समाधान वोट के माध्यम से चाहते हैं। मतादातओं को समझ आ चुका है वोट देने की बजाय उनके पास और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

क्या मतदाताओं के अंदर है रोष का भाव?

जम्मू-कश्मीर में मतादाओं द्वारा अपने मनाधिकार का प्रयोग बढ़-चढ़कर करने के पीछे आर्टिकल 370 फैक्टर को भी माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यदि 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के पक्ष में फैसला आता है तो ये स्पष्ट हो जाएगा कि मतदाताओं को अंदर अभी भी आर्टिकल 370 को लेकर रोष की भावना है और यदि फैसला कहीं बीजेपी के पक्ष में आया तो इसे ऐतिहासिक माना जाएगा।

7 जिलों में हुए मतदान के आंकड़े

जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों में बीते दिन मतदान का दौर संपन्न हो गया। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देर रात 11:30 बजे तक अनंतनाग की 7 विधानसभा सीटों पर 57.84% मतदान, डोडा की 3 विधानसभा सीटों पर 71.34% मतदान, किश्तवाड़ की 3 विधानसभा सीटों पर 80.14% मतदान, कुलगाम की 3 विधानसभा सीटों पर 62.46% मतदान, पुलवामा की 4 विधानसभा सीटों पर 46.65% मतदान, रामबन की 2 विधानसभा सीटों पर 70.55% मतदान और शोपियां की 2 विधानसभा सीटों पर 55.96% मतदान हुआ है। औसत की बात करें तो पहले चरण में कुल 24 विधानसभा सीटों पर औसतन 61.11% मतदान दर्ज किया गया है।

Exit mobile version