Home ख़ास खबरें Jammu Kashmir में PDP की साख को बड़ा डेंट! Iltija Mufti पिछड़ीं;...

Jammu Kashmir में PDP की साख को बड़ा डेंट! Iltija Mufti पिछड़ीं; Pawan Khajuria ने चौंकाया; यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में 'इंडिया ब्लाक' तेजी से बहुमत के आंकड़े को पार करता नजर आ रहा है।

0
Jammu Kashmir Election Results 2024
सांकेतिक तस्वीर

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर में दशक भर बाद हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक ही मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में ‘इंडिया ब्लाक’ (नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस) बहुमत के आंकड़े को पार करती नजर आ रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Election Results 2024) की राजनीति में खास स्थान रखने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की डेंट को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है।

PDP के उम्मीदवार फिलहाल 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं। पीडीपी के लिए सबसे हैरानी की बात है पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) का पिछड़ना। इल्तिजा खुद बिजबेहरा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवार बशीर अहमद शाह से पीछे चल रही हैं। जम्मू की उधमपुर इस्ट सीट की बात करें तो यहां से निर्दलीय उम्मीदवार पवन खजुरिया (Pawan Khajuria) ने तगड़ा बढ़त बनाकर सभी को चौंका दिया है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव नतीजों के लेटेस्ट आंकड़े जानने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission) की आधिकारिक साइट https://results.eci.gov.in पर जाएं।

Jammu Kashmir में PDP की साख को बड़ा डेंट!

जम्मू-कश्मीर में सत्ता की कमान संभाल चुकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के लिए वर्ष 2024 का विधानसभा चुनाव बेहद अहम रहा। इस चुनाव को पीडीपी के लिए आस्तित्व की लड़ाई भी कही गई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में पीडीपी की कमान इल्तिजा मुफ्ती के हाथों में थी।

मुफ्ती परिवार की तीसरी पीढ़ी अब कश्मीर के साथ जम्मू की राजनीती में सक्रिय है, लेकिन पार्टी को उम्मीद के मुताबिक चुनावी परिणाम नहीं मिलते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक PDP महज 2 सीटों पर आगे चल रही है। बता दें कि वर्ष 2014 विधानसभा चुनाव में पीडीपी को 28 सीटें (जम्मू-3 और कश्मीर-25) मिली थीं और महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का काम किया था।

बिजबेहरा से पिछड़ीं Iltija Mufti

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का चुनावी डेब्यू कुछ खास नहीं नजर आ रहा है। इल्तिजा फिलहाल अपनी पारंपरिक सीट बिजबेहरा से पिछड़ती नजर आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक बिजबेहरा सीट पर 7 राउंड की मतगणना हो चुकी है। वहीं शेष 5 राउंड की मतगणना अभी बाकी है। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक इल्तिजा फिलहाल 3788 वोटों से पीछे चल रही हैं। वहीं NC उम्मीदवार बशीर अहमद शाह 19332 वोट पाकर पहले नंबर पर हैं।

Pawan Khajuria ने चौंकाया

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे पवन खजुरिया ने सभी को चौंका दिया है। टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे पवन खजुरिया उधमपूर इस्ट सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। 9 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद पवन खजुरिया 26495 वोटों के साथ 231 वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर 26264 वोटों के साथ बीजेपी उम्मीदवार रणवीर सिंह पठानिया हैं।

National Conference के लिए राहत भरी खबर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में उतरी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। खबर लिखे जाने तक जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। चुनाव आयोग की साइट पर दर्ज जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस 43, BJP- 26, कांग्रेस- 9, PDP- 2, JPC- 2 और अन्य उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल कांग्रेस और NC गठबंधन (43+9=52) सीटों पर आगे है जो कि बहुमत के आंकड़े (46) से ज्यादा है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM और NC नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की बात करें तो वे दोनों विधानसभा सीटों (बड़गाम और गांदरबल) पर आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उमर अब्दुल्ला को बड़गाम सीट पर 21564 वोट मिल चुके हैं और उनकी बढ़त 9484 वोटों की है। वहीं गांदरबल सीट पर उमर अब्दुल्ला को अभी तक 14397 वोट मिले हैं और वे 5958 वोट की लीड लेकर आगे चल रहे हैं।

नोट– बीतते समय के साथ मतगणना के आंकड़ों में बदलाव होने की पूरी संभावना है।

Exit mobile version