Sunday, November 17, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशवोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार,...

वोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार, कहा ‘मैं आप लोगों को टटोलने…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

क्या Jharkhand के लिए Champai Soren बन सकते हैं Assam के Himanta Biswa Sarma? नतीजों के ऐलान से पहले क्यों उठे सवाल?

Jharkhand Assembly Election 2024: उत्तर-पूर्वी राज्यों का सियासी समीकरण पिछले दशक भर में बदलता नजर आया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Mahayuti में दरार के संकेत से क्या मतदान पर पड़ेगा असर? जानें Ajit Pawar के PM Modi की रैली में शामिल न होने के...

Maharashtra Assembly Elections 2024: महायुति गठबंधन में क्या सब कुछ सही है? क्या महायुति के सारे समीकरण उनकी योजना के अनुसार तैयार हैं? क्या महायुति की अहम कड़ी अजित पवार (Ajit Pawar) के मन में कुछ और चल रहा है?

‘ST को 28, SC को 12 तो OBC को 27% आरक्षण!’ Rahul Gandhi ने झारखंड में छोड़ा बड़ा चुनावी शिगूफा; जानें क्यों तेज हुई...

Rahul Gandhi: सियासत संभावनाओं का खेल है। यही वजह है कि यहां राजनेता चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने और अपनी नीतियों के तहत कई बड़े-बड़े बयान देते नजर आते हैं। ताजा वाकया झारखंड से जुड़ा है।

Jayant Chaudhary: RLD के मुखिया और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary आज खैर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के लोगों को बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में भारी संख्या में वोट करने की अपील की, मालूम हो कि खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, वहीं 20 नवंबर को यहां पर वोट डाले जाएंगे। बीते दिन यानि 16 नवंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पर जनसभा को संबोधित किया था।

बता दें कि खैर विधानसभा सीट (Khair Assembly Seat) एक हॉट सीट मानी जा रही है। खैर विधानसभा सीट अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। एक्सपर्ट की माने तो यहां सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी और एनडीए के बीच मानी जा रही है। बता दें कि खैर एक जाट बाहुल्य सीट है। यहीं कारण है कि खुद जयंत चौधरी ने यहां पर मौर्चा संभाला है। चलिए आपको बताते है RLD के प्रमुख के भाषण के मुख्य बातें।

खैर में RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने बनाया माहौल

मालूम हो कि आज RLD प्रमुख Jayant Chaudhary बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में वोट मांगने खैर पहुंच थे। अपने भाषण की शुरूआत में जयंत चौधरी ने कहा कि “कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके क्षेत्र में आए थे, और आपलोगों का खून गर्म करके गए है। आपको एक बार फिर विधायक बनाने का मौका मिल रहा है। यह एक VIP Seat है और बीजेपी और लोकदल का एक अटूट गठबंधन है। चुनाव में वोट देने के दो कारण हो सकते है, या तो आप प्रत्याशी से बिल्कुल नाराज हो या फिर उसे जिताना चाहते हो। मुझे मालूम है कि आम लोग सुरेंद्र दिलेर से नाराज नहीं है, तो मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि भारी संख्या में बीजेपी के समर्थन में वोट डालेंगे”।

मैं आपलोगों को टटोलने आया हूं – Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary ने आगे कहा कि “मैं आप लोगों को टटोलने आया हूं, और कल मैं मीरापुर जाऊंगा, अगर मीरापुर जीतना है तो खैर जीतना ही होगा। कमल और नल एक हो गया है। खैर की जनता को ईवीएम में कमल के बटन को दबाना है। यह सरकार ऐसा काम करही है कि आने वाली पीढ़ियों को काफी लाभ मिलेगा”। मालूम हो कि यूपी उपचुनाव ( UP Bypolls) पर पूरे देश की नजर है। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद भाजपा ने यूपी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी यूपी उपचुनाव में बाजी मारती है या फिर नतीजे इसके उलट होंगे।

खैर में जाट वोटर्स होंगे निर्णायक?

जानकारी के मुताबिक खैर विधानसभा में कुल 4 लाख से अधिक वोर्टस है, जिसमें करीब 1.25 लाख वोटर्स जाट समुदाय से आते है। यहीं वजह है कि RLD प्रमुख और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary ने खैर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अगर राजनीतिक विशेषज्ञों का माने तो यहां सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर और एसपी प्रत्याशी चारू केन के बीच में हो सकती है। हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा, कि खैर की जनता किसे अपना विधायक चुनती है, जिसके लिए हमे थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

Latest stories