Wednesday, December 18, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशवोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार,...

वोटिंग से पहले RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने खैर से भरी हुंकार, कहा ‘मैं आप लोगों को टटोलने…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Apollo Hospital में भर्ती LK Advani की हेल्थ बुलेटिन जारी! जानें कैसे BJP नेता ने 1990 में Ram Mandir के लिए लड़ी थी लड़ाई?

LK Advani: सोमनाथ से निकला रथ जिसका गंतव्य स्थल अयोध्या था, उसकी चर्चा आज भी होती है। इस रथ पर सवार थे बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी। लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) की तबीयत आज नाजुक स्थिति में है। स्थिति को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Jayant Chaudhary: RLD के मुखिया और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary आज खैर पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के लोगों को बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में भारी संख्या में वोट करने की अपील की, मालूम हो कि खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, वहीं 20 नवंबर को यहां पर वोट डाले जाएंगे। बीते दिन यानि 16 नवंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी यहां पर जनसभा को संबोधित किया था।

बता दें कि खैर विधानसभा सीट (Khair Assembly Seat) एक हॉट सीट मानी जा रही है। खैर विधानसभा सीट अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है। एक्सपर्ट की माने तो यहां सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी और एनडीए के बीच मानी जा रही है। बता दें कि खैर एक जाट बाहुल्य सीट है। यहीं कारण है कि खुद जयंत चौधरी ने यहां पर मौर्चा संभाला है। चलिए आपको बताते है RLD के प्रमुख के भाषण के मुख्य बातें।

खैर में RLD प्रमुख Jayant Chaudhary ने बनाया माहौल

मालूम हो कि आज RLD प्रमुख Jayant Chaudhary बीजेपी (NDA) प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष में वोट मांगने खैर पहुंच थे। अपने भाषण की शुरूआत में जयंत चौधरी ने कहा कि “कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आपके क्षेत्र में आए थे, और आपलोगों का खून गर्म करके गए है। आपको एक बार फिर विधायक बनाने का मौका मिल रहा है। यह एक VIP Seat है और बीजेपी और लोकदल का एक अटूट गठबंधन है। चुनाव में वोट देने के दो कारण हो सकते है, या तो आप प्रत्याशी से बिल्कुल नाराज हो या फिर उसे जिताना चाहते हो। मुझे मालूम है कि आम लोग सुरेंद्र दिलेर से नाराज नहीं है, तो मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि भारी संख्या में बीजेपी के समर्थन में वोट डालेंगे”।

मैं आपलोगों को टटोलने आया हूं – Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary ने आगे कहा कि “मैं आप लोगों को टटोलने आया हूं, और कल मैं मीरापुर जाऊंगा, अगर मीरापुर जीतना है तो खैर जीतना ही होगा। कमल और नल एक हो गया है। खैर की जनता को ईवीएम में कमल के बटन को दबाना है। यह सरकार ऐसा काम करही है कि आने वाली पीढ़ियों को काफी लाभ मिलेगा”। मालूम हो कि यूपी उपचुनाव ( UP Bypolls) पर पूरे देश की नजर है। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में बीजेपी की करारी हार के बाद भाजपा ने यूपी उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी यूपी उपचुनाव में बाजी मारती है या फिर नतीजे इसके उलट होंगे।

खैर में जाट वोटर्स होंगे निर्णायक?

जानकारी के मुताबिक खैर विधानसभा में कुल 4 लाख से अधिक वोर्टस है, जिसमें करीब 1.25 लाख वोटर्स जाट समुदाय से आते है। यहीं वजह है कि RLD प्रमुख और केंद्रीय मंत्री Jayant Chaudhary ने खैर में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अगर राजनीतिक विशेषज्ञों का माने तो यहां सीधी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर और एसपी प्रत्याशी चारू केन के बीच में हो सकती है। हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा, कि खैर की जनता किसे अपना विधायक चुनती है, जिसके लिए हमे थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

Latest stories