J&K Assembly Election 2024: J&K Assembly Election 2024 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए महज कुछ ही दिन बाकी रह गए है। मालूम हो कि 18 सितंबर को यहां पहले दौर का मतदान होना है, जिसके लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच आज PM Modi जम्मू कश्मीर के डोडा पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
PM Modi ने विपक्ष पर बोला हमला
डोडा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “इस बार जम्मू कश्मीर का चुनाव जम्मू कश्मीर की किस्मत का फैसला करने वाला है। (J&K Assembly Election 2024) आजादी के बाद से ही हमारा प्रिय जम्मू-कश्मीर विदेशी शक्तियों के निशाने पर रहा है। इसके बाद ‘परिवारवाद’ ने इस खूबसूरत राज्य को खोखला करना शुरू कर दिया।
यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्हें आपके बच्चों की परवाह नहीं है। उन राजनीतिक दलों ने केवल अपने बच्चों को बढ़ावा दिया। जम्मू-कश्मीर के युवा आतंकवाद से पीड़ित हैं और ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वाली पार्टियाँ आपको गुमराह करके मौज कर रही हैं। इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में कहीं भी नए नेताओं को उभरने नहीं दिया। आप ये भी जानते हैं कि 2000 के बाद यहां पंचायत चुनाव नहीं हुए”।
कश्मीर घाटी के लोग सीधा पहुंच सकेंगे दिल्ली
उन्होंने आगे कहा कि “हम जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के हिस्सों को रेल से जोड़ रहे हैं। रामबन जिले, डोडा किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के लोग ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंच सकें, हम आपका यह सपना पूरा करेंगे। बहुत जल्द दिल्ली से रामबन होते हुए श्रीनगर तक जाने वाली रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा. स्टेशन बनकर तैयार है और ट्रायल भी शुरू हो गया है. जल्द ही यह हिस्सा पूरे देश से रेल मार्ग से भी जुड़ जाएगा”।
किसानों को मिलेंगे 10 हजार रूपये
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब परिवार को बेहतर शिक्षा और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। जम्मू-कश्मीर देश का वह राज्य है जहां हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है।
जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने हर गरीब परिवार को 7 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया है। परिवार की सबसे बड़ी महिला के बैंक खाते में हर साल 18 हजार रुपये जमा करने का भी ऐलान किया है। अब जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये मिल रहे हैं, अब बीजेपी ने इसे बढ़ाकर 10,000 रूपये करने का ऐलान किया है”।