Saturday, November 16, 2024
Homeख़ास खबरें'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में...

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर Kangana Ranaut की दो टूक! Maharashtra में विपक्ष पर साधा निशाना, तो BJP को बताया सनातनी पार्टी

Date:

Related stories

क्या Jharkhand के लिए Champai Soren बन सकते हैं Assam के Himanta Biswa Sarma? नतीजों के ऐलान से पहले क्यों उठे सवाल?

Jharkhand Assembly Election 2024: उत्तर-पूर्वी राज्यों का सियासी समीकरण पिछले दशक भर में बदलता नजर आया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी ने उत्तर-पूर्व के कई राज्यों में अपनी सरकार बना ली है।

‘नोटबंदी और GST जैसे हथियार का इस्तेमाल..,’ Adani-Ambani के बहाने PM Modi पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए Rahul Gandhi?

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र की धरती पर चुनावी दौर के बीच अडानी-अंबानी का जिक्र जमकर हो रहा है। आम तौर पर महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता अडानी-अंबानी (Adani-Ambani) के सहारे महायुति और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

Mahayuti में दरार के संकेत से क्या मतदान पर पड़ेगा असर? जानें Ajit Pawar के PM Modi की रैली में शामिल न होने के...

Maharashtra Assembly Elections 2024: महायुति गठबंधन में क्या सब कुछ सही है? क्या महायुति के सारे समीकरण उनकी योजना के अनुसार तैयार हैं? क्या महायुति की अहम कड़ी अजित पवार (Ajit Pawar) के मन में कुछ और चल रहा है?

‘ST को 28, SC को 12 तो OBC को 27% आरक्षण!’ Rahul Gandhi ने झारखंड में छोड़ा बड़ा चुनावी शिगूफा; जानें क्यों तेज हुई...

Rahul Gandhi: सियासत संभावनाओं का खेल है। यही वजह है कि यहां राजनेता चुनावी संभावनाओं को बेहतर बनाने और अपनी नीतियों के तहत कई बड़े-बड़े बयान देते नजर आते हैं। ताजा वाकया झारखंड से जुड़ा है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर क्या खुद बंट गया महायुति गठबंधन? Maharashtra में Ashok Chavan के साथ Ajit Pawar के बयान की चर्चा तेज

Maharashtra Elections 2024: "एक राज्य के मुख्यमंत्री महाराष्ट्र आते हैं और कहते हैं 'बटेंगे तो कटेंगे।' हमने कहा ऐसे नारे यहां नहीं चलेंगे क्योंकि महाराष्ट्र अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है।"

Kangana Ranaut: पिछले कई दिनों में चर्चा से दूर रहीं बीजेपी नेत्री कंगना रनौत आज महाराष्ट्र (Maharashtra) पहुंच चुकी हैं। महाराष्ट्र पहुंचने के साथ ही उनके नाम को लेकर सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने नागपुर में मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा दिए गए ‘बटेंगे तो कटेंगे‘ पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है। कंगना रनौत ने इस दौरान नागपुर (Nagpur) से ही बीजेपी (BJP) को एक सनातनी पार्टी बताया है। इसके साथ ही मंडी सांसद ने कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है।

‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर BJP MP Kangana Ranaut का रुख

मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने आज ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उनका कहना है कि “भाजपा अपने काम के आधार पर जीत रही है। विपक्ष लोगों को जाति, मजहब के आधार पर बांटने का काम करती है। ये जो ‘बटोगे तो कटोगे’ की बात है ये एकता के लिए है, हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं तब तक हम नेक हैं। हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है, हमारी पार्टी सबको एक साथ लेकर चलती है हमारी पार्टी PoK को भी साथ लेकर चलेगी। विपक्ष की हमें बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है।”

CM Yogi Adityanath के नारे पर महाराष्ट्र में सियासी भूचाल

‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की ओर से दिया गया था। सीएम योगी ने अगस्त 2024 में आगरा में एक आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश के संदर्भ में ये नारा दिया था। उनके इस नारे ने महाराष्ट्र में सियासी भूचाल लाने का काम किया है। ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर महायुति गठबंधन (BJP, NCP-AP, शिवसना-शिंदे गुट) खुद बंटती नजर आ रही है।

एनसीपी चीफ अजित पवार (Ajit Pawar) ने खुलकर बटेंगे तो कटेंगे नारे की आलोना की है। उनका कहना है कि ऐसे नारे नॉर्थ में चलते होंगे, महाराष्ट्र (Maharashtra) में इनका कोई काम नहीं है। अजित पवार की पार्टी के अन्य कई नेताओं ने भी सीएम योगी के ‘बटोगे तो कटोगे’ नारे की खुली तौर पर आलोचना की है।

NCP (AP)के अलावा बीजेपी एमएलसी पंकजा मुंडे और पूर्व सीएम व वर्तमान बीजेपी नेता अशोक चव्हाण भी बटोगे तो कटोगे नारे की मुखालफत कर चुके हैं। सीएम योगी के इस नारे को लेकर मचे संग्राम के बाद महायुति गठबंधन (Mahayuti Alliance) में दरार के संकेत मिलने भी शुरू हो गए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories