Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंचुनाव के नतीजे आने के बाद Kapil Sibal का नीतीश और चंद्रबाबू...

चुनाव के नतीजे आने के बाद Kapil Sibal का नीतीश और चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा बयान, कहा ‘वह मूल्यों को…,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

BR Ambedkar ने क्या पंडित नेहरू व Congress पर लगाए थे दलितों की अनदेखी के आरोप? बाबा साहब की विरासत पर छिड़ी जंग में...

BR Ambedkar: वर्तमान में किसी भी विषय पर शुरू हुई चर्चा आपको अतीत में जाने पर मजबूर करती है। अतीत के सहारे मामले की तहकीकात कर एक निष्कर्ष निकाला जाता है। आज जब बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर (BR Ambedkar) को लेकर सियासी जंग छिड़ी है तो देश के दो राजनीतिक प्रमुख रूप से आमने-सामने हैं।

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर पर मचे घमासान के बीच सावरकर, आपातकाल का जिक्र कर बिफरे गृह मंत्री; Congress को सुनाई खरी-खोटी

Amit Shah on BR Ambedkar: डॉ अंबेडकर को लेकर मचे घमासान के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा पलटवार किया है। अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Kapil Sibal: चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के बाद से ही सियासी पारा गरमाया हुआ है, बैठकों का दौर जारी है। बता दें कि आज एनडीए और इंडिया गठबंधन नतीजों के बाद महत्वपूर्ण बैठक करेंगी। एक तरफ जहां बीजेपी सरकार बनाने को लेकर अपने सहयोगियों के साथ आज दिल्ली में बैठक करेगी। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की आज मुख्य बैठक होने जा रही है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू को लेकर कयासो के बाजार गर्म हो गया है। इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चंद्र बाबू नायडू और नीतीश को लेकर बड़ी बात कही है।

Kapil Sibal ने क्या कहा?

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने हमेशा संघीय ढांचे को बनाए रखा है। कुछ साल पहले नायडू जी ने कहा था कि तानाशाही सरकार नहीं चल सकती।

और ईडी और सीबीआई जो कुछ भी कर रही है वह उनकी सहमति के बिना है, और यह राज्यों, स्वीकार्य नहीं है। मैं उन्हें कायम रखने के लिए सलाम करता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे उन मूल्यों को कायम रखेंगे जिन पर वे मुख्यमंत्री रहते हुए कायम थे”।

टीडीपी और जेडीयू की निर्णायक भूमिका

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू और टीडीपी ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में 16 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं टीडीपी ने विधानसभा चुनावों में भी क्लीन स्वीप कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां जेडीयू बिहार की 12 सीटें जीतने में कामयाब रही है। मालूम हो कि इस बार एनडीए की 292 सीटें आई है। वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो बीजेपी इस बार 240 सीटें जीतने में कामयाब रही है।

Latest stories