Kapil Sibal: संसद में चल रहे संविधान पर चर्चा पर विपक्ष और सरकार के बीच वार-पलटवार को दौर जारी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील Kapil Sibal ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरा।
Kapil Sibal ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मीडिया से बात करते हुए Kapil Sibal ने कहा कि “जिन्होंने संविधान बनाया था, उनकी कुछ आकांक्षाएं थी कि सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक न्याय होगा। कोई सामाजिक न्याय नहीं है क्योंकि दलितों को पीटा जा रहा है।
व्यवस्था जातियों के माध्यम से चल रही है। चुनाव में पैसा हावी है। यह सत्ता का लोभ है, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है। हम देख रहे है और बात संविधान की कर रहे है। मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि प्रधानमंत्री जी ऐसी कोई संविधान की मर्यादा के बारे में बात करेंगे”।
चुनाव आयोग, मीडिया पर ने साधा निशाना
वरिष्ठ वकील Kapil Sibal ने आगे कहा कि “सारी संस्थाएं इन्होंने कब्जा कर लगी है। जिस तरह से आपका मीडिया चलता है, यह शर्मनाक बात है। अपना मेन स्ट्रीम मीडिया कर क्या रहा है? चुनाव आयोग क्या कर रही है। एक वक्त था कि जब भी चुनाव होता था शाम को आकर चुनाव आयोग शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे। आज चुनाव आयोग तैयार ही नहीं है प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए”।
गवर्नर राजनीति कर रहे है
वरिष्ठ वकील ने आगे कहा कि “गवर्नर इस देश के क्या कर रहे है, वह राजनीति कर रहे है। चुनाव आयोग पक्ष में काम करेगा, कुछ जज ऐसे है जो भाषण देंगे। टिकट मिलती है लोकसभा में आ जाते है”। मालूम हो कि कपिल सिब्बल राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील है। वह समय – समय पर केंद्र सरकार से कई गंभीर सवाल भी पूछते हुए नजर आते रहते है।