Kapil Sibal: कांवड यात्रा मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने पर पूरी तरह से सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष जमकर योगी सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है। गौरतलब है कि 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू होने जा रहा है। यह हिंदुओं के लिए काफी पवित्र महीना माना जाता है। वहीं अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सीएम योगी से फैसले वापस लेने के लिए कहा है।
Kapil Sibal ने क्या कहा?
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि “कांवर यात्रा पर जो राजनीति हो रही है, वह भारत को विकसित भारत बनने की दिशा में नहीं ले जाने वाली है। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्रियों को ऐसे मुद्दे नहीं उठाने चाहिए जिन पर राजनीति हो। आम आदमी को इन मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है
ऐसे मुद्दे बाद में संसद में उठाए जाएंगे और आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों के मुद्दों पर वहां चर्चा नहीं की जाएगी। मैं विशेष रूप से यूपी और उत्तराखंड के सीएम से कहना चाहूंगा इसे रोकने के लिए कांवर यात्रा पहले भी होती रही है। जो लोग यात्रा पर हैं उन्हें सब पता है कि कहां खाना है और कहां नहीं खाना है”।
लोगों की जिंदगियों में संकट आएगा
कपिल सिब्बल ने आगे कहा कि “इससे होगा क्या इससे विवाद बढ़ेगा लोगों कि जिंदगियों में संकट आएगा व्यपारियों को नुकसान होगा। तीन राज्यों में चुनाव होने वाले है, और इनको लगता है कि कुछ न कुछ ऐसा करना पड़ेगा जिससे इस किस्म का विवाद उठे और किसी एक राजनीतिक दल को फायदा होगा हो और किसी का नुकसान होगा। वैसे तो नुकसान गरीब जनता का ही होता है। सरकार को बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान देना चाहिए”।