Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यKarnataka Election 2023: BJP-Congress में हुआ स्टार वार, जानें एक्टर सुदीप और...

Karnataka Election 2023: BJP-Congress में हुआ स्टार वार, जानें एक्टर सुदीप और स्वरा भास्कर को लेकर क्या है नई तकरार?

Date:

Related stories

CM Siddaramaiah:कर्नाटक कैबिनेट ने लगाई पार्टी के 5वीं गारंटी पर मुहर, जानें किसे मिलेगा फायदा?

CM Siddaramaiah:कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपने चुनावी वादों...

Karnataka Election 2023: अगले महीने  होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस की बीच चुनावी वार पलटवार तेज होता जा रहा है। आज बीजेपी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के हाथों राहुल को गुलाब देने की फोटो शेयर कर पलटवार कर दिया है। बता दें कर्नाटक चुनाव प्रचार में दक्षिण के स्टार एक्टर किच्चा सुदीप के बीजेपी के साथ आने पर सीएम बोम्मई का मजाक उड़ाकर कांग्रेस ने वार किया था।  कहा कि जब बीजेपी के नेताओं को कोई सुन नहीं रहा तब फिल्म स्टारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

जानें क्या है मामला

बता दें 10 मई 2023 को होने वाले मतदान को लेकर बीजेपी ने दक्षिण के स्टार किच्चा सुदीप को सीएम बोम्मई के साथ चुनाव प्रचार में उतारकर लोगों से जनसमर्थन मांग रही है। इसी रणनीति पर वार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का दिवालियापन साफ दिख रहा है। ऐसा ही होता है जब लोग सीएम बोम्मई सहित पार्टी के नेताओं को सुनने आना बंद कर देते हैं तब भीड़ खींचने के लिए एक फिल्म स्टार पर निर्भर हो जाती हैं। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कर्नाटक का भाग्य फिल्म स्टार नहीं जनता तय करेगी।

इसे भी पढ़ेंःDeath Threat Mail: PM Modi और CM Yogi को मिली जान से मारने की धमकी, नोएडा कमिश्नर ने की जांच शुरू

भाजपा ने स्वरा को लेकर किया पलटवार

कांग्रेस के हमले को पर भाजपा के तमिलनाडू बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए कांग्रेस से सवाल पूछा कि “@rssurjewala आपके प्रिय नेता ऐसी अभिनेत्री से गुलाब के फूल लेकर घूम रहे हैं जो भारत विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए जानी जाती है। अब आप घबरा गए हैं क्योंकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग भी बीजेपी को चुन रहे हैं।”

फिल्म स्टार सुदीप ने दी सफाई

जब मीडिया ने फिल्म स्टार किच्चा सुदीप से भाजपा के पक्ष में समर्थन देने के इस मुद्दे पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वह सीएम बोम्मई के उनके लिए प्रेम और स्नेह के कारण सपोर्ट करने आए हैं न कि किसी राजनीतिक दबाव की वजह से आए हैं। बताया जा रहा है कि 2019 में किच्चा सुदीप,पुनीत राजकुमार तथा यश से इनकम टैक्स विभाग ने पूछताछ  की थी। तब इस पर सफाई देते हुए सुदीप ने कहा था कि ये रेड गलती से उनके यहां पड़ी थी।

इसे भी पढ़ेंःMP Ladli Behna Yojana की सफलता से CM Shivraj गदगद, जनसभा में गाया गाना-‘एक हजारों में मेरी बहना है…’

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories