Home देश & राज्य Kisan Mahapanchayat: जानिए अब कौन सी मांग को लेकर किसान करने जा...

Kisan Mahapanchayat: जानिए अब कौन सी मांग को लेकर किसान करने जा रहे आंदोलन, 20 मार्च को होगी संसद के बाहर महापंचायत

0

Kisan Mahapanchayat: संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बार फिर बड़ा आंदोलन करने की चेतवानी दे दी है। यह चेतावनी गुरुवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राष्ट्रीय बैठक के दौरान दी गई। गुरुवार को यह बैठक 3 घंटे तक चली और इस बैठक में देश भर के किसान शामिल हुए थे। बैठक में कई अहम मुद्दे पर भी चर्चा हुई । वहीं किसान के इस महापंचायत में कुछ मांगों को लेकर सरकार से वार्तालाप करने को कहा है। बैठक के बाद कहा जा रहा है कि अगर सरकार मांग को नहीं मानती है तो हम सभी 20 मार्च से पहले दिल्ली कूच करेंगे ।

किसानों की लंबित मांग को लेकर आंदोलन

गुरुवार को किसानों ने एक बार फिर बैठक की। इस बैठक में लंबित मांगों को लेकर चर्चा हुई। वहीं इस बैठक के बाद किसानों के बड़े नेता का कहना है कि किसान अपनी लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने को मजबूर हैं। इसके लिए देशभर के किसान एकजुट होंगे और 20 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे। किसानों का कहना है कि पूर्व में आंदोलन के दौरान सरकार के द्वारा कही हुई मांग अभी तक पुरी नहीं हुई है। ऐसे में हम अब एक बार फिर आंदोलन करने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें: Smriti Irani Daughter Wedding: 500 साल पुराने शाही किले में हो रही है स्मृति ईरानी की बेटी की शादी, इनसाइड फोटोज वायरल

20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत

किसान 20 मार्च को अब दिल्ली कूच कर वहां महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में बड़े आंदोलन के बारे में चर्चा की जाएगी। वहीं 2024का लोकसभा चुनाव भी नजदीक आ रहा है ऐसे में किसान एक बार फिर सरकार पर अपना दबाव बनाकर अपनी मांगों को पूरा करवाना चाहते हैं। एसकेएम ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर बैठक की । उनकी प्रमुख मांगों में है कि स्वामीनाथन की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू हो, लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे । किसानों के पुराने कर्ज माफ किए जाए।

ये भी पढ़ें: CAR SALES IN JANUARY 2023 IN INDIA: MARUTI और TATA को धकेलकर आगे निकली TOYOTA, एक झटके में बेच डाली इतनी कारें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version