Land For Job Scam: ईडी के द्वारा लगातार देश के अलग – अलग राज्यों में छापेमारी की जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को भी ये छापमारी दिल्ली, पटना, मुंबई, समेत देश के कई अन्य राज्यों में मारी गई । बताया जा रहा है कि ये छापेमारी लालू यादव की बेटियों के घर पर साथ ही उनके कई करीबियों के घर पर हुई है। इस छापेमारी में आरजेडी के कई विधायकों को भी निशाना बनाया गया है। ईडी की टीम ने सुबह – सुबह सबसे पहले लालू यादव की बेटी के घर छापेमारी की, उसके बाद टीम आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी ‘लैंड फॉर जॉब स्कैम केस’ के तहत मारी जा रही है। वहीं लालू यादव के बेटे तेजस्वी से भी टीम ने काफी देर तक पूछताछ की है।
“लैंड फॉर जॉब स्कैम केस” तहत कार्रवाई
सीबीआई ने अभी कुछ दिनों पहले ही लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से काफी समय तक पूछताछ की थी। वहीं अब ईडी अपना शिकंजा कसने के लिए लालू के कई खास रिश्तेदारों के घर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ये सभी छापेमारी जमीन के बदले नौकरी देने वाले मामले को लेकर है। साल 2004 -2009 के दौरान लालू यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल में ये घोटाला हुआ था।
लालू यादव के ऊपर रेलवे की नौकरी ग्रुप डी के बदले जमीन लेने का मामला सामने आया था। इस घोटाले के बारे में बताया जा रहा है कि लालू यादव ने उपहार सौदे के रूप में 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली थी। जमीन लेने के बाद लालू यादव ने युवाओं को नौकरी दी थी। ऐसे में लालू यादव के रेल मंत्री रहने पर यह सबसे बड़ा घोटाला था, जिमसें लालू यादव के कई करीबी भी शामिल थे। लालू यादव की जिन तीन बेटियों के घर पर छापेमारी की गई है उनका नाम हेमा, रागनी और चंदा है।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर CM Shivraj ने दिया बहनों को तोहफा, मध्यप्रदेश में लांच हुई Ladli Behna Yojana
तेजस्वी यादव से भी हुई पूछताछ
शुक्रवार को ईडी की टीम बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर भी पहुंची। टीम ने ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित तेजस्वी के घर को अच्छे से खंगाला। बताया ये भी जा रहा है कि ईडी के बड़े अधिकारीयों ने काफी लंबे समय तक तेजस्वी यादव से सवाल – जवाब भी किए हैं।
ये भी पढ़ें: AAP In MP Election 2023: इस दिन से CM Mann संग MP के चुनावी रण में उतरेंगे CM Kejriwal, जानें कितने सीटों पर लड़ेंगे चुनाव