Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंKolkata Rape Case मामले में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का ममता सरकार...

Kolkata Rape Case मामले में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का ममता सरकार पर हमला, कहा ‘आरोपियों को बचाने’..,’ जानें डिटेल

Date:

Related stories

Pratap Sarangi धक्काकांड में फंसे Rahul Gandhi! Amit Malviya, Kiren Rijiju समेत कई BJP नेताओं ने साधा निशाना; जानें Congress का पक्ष

Pratap Sarangi: नोंक-झोंक से जुड़े मामलों के बाद संसद परिसर से एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद प्रताप चंद सारंगी (Pratap Sarangi) के साथ बदसलूकी के आरोप लगे हैं।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi: ‘भारतीय संविधान की सबसे बुरी बात..,’ Lok Sabha में ये क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष? Anurag Thakur ने किया पलटवार

Rahul Gandhi: गहमा-गहमी के बीच आज लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का संबोधन हुआ। राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता रहे विनायक दामोदर सावरकर का जिक्र किया।

Kolkata Rape Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर मामले में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। गौरतलब है कि 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। वहीं कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केस को सीबीआई को सौंप दिया गया है। आज सुबह सीबीआई की टीम दिल्ली से कोलकाता पहुंची। इसी बीच कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ममता सरकार पर कई सवाल खड़े किए।

राहुल गांधी ने ममता सरकार पर लगाया आरोप

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है।पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं”?

मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं

उन्होंने आगे लिखा कि “हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए”।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

4 पन्नों के पोस्टमार्टम में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है। पोस्टमार्टम के अनुसार मृतक ट्रेनी डॉक्टर के आंख, मुंह से खून निकल रहा था। आरोपी ने उसकी हत्या गला दबाकर की थी। इसके अलावा पीड़िता के प्राइवेट पार्ट से भी खून आ रहा थी।

Latest stories