Tuesday, December 24, 2024
Homeदेश & राज्यLok Sabha Election 2024: सपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी! बिजनौर से...

Lok Sabha Election 2024: सपा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी! बिजनौर से लेकर लालगंज तक, जानें किन उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा

Date:

Related stories

Sambhal सांसद Zia Ur Rehman Barq के बचाव में उतरे Akhilesh Yadav! ‘बिजली चोरी’ मामले में मोर्चा संभाल CM Yogi पर साधा निशाना

Zia Ur Rehman Barq: केन्द्र में बीजेपी-कांग्रेस तो यूपी में बीजेपी और सपा आमने सामने हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है संभल में 'बिजली चोरी' से जुड़ा मामला। संभल (Sambhal) में 'बिजली चोरी' को लेकर मचे संग्राम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव की एंट्री हो गई है।

Sambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू! SP नेताओं को रोकने पर तमतमाए Akhilesh Yadav; Brajesh Pathak ने विपक्ष पर उठाए सवाल

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर आरो-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है। एक ओर सरकार है तो दूसरी तरफ विपक्ष। दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए है आपको बता दें कि चुनाव आयोग कल यानि 16 मार्च 2024 को Lok Sabha Election 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट 7 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। सबसे बड़ी बात है कि सपा ने एक सीट पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को भी दे दी है। गौरतलब है कि इस बार सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे है।

Lok Sabha Election 2024: इन 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट 7 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। लिस्ट में 6 उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के है और एक उम्मीदवार टीएमसी के है। बता दें कि बिजनौर से श्री यशवीर सिंह चुनाव मैदान में है, नगीना से मनोज कुमार चुनाव मैदान में है, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से श्री बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मिकी, लालगंज से दरोगा सरोज वहीं भदोही से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे।

सपा ने अभी तक 37 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपन 37 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में सपा ने 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। दूसरी लिस्ट में सपा ने अपने 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। वहीं तिसरी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस और सपा एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है। गौरतलब है कि इस बार कांग्रेस के खाते में 17 सीटे आई है। वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने पास कुल 63 सीटे रखी है।

Latest stories