Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों लोक सभा चुनाव 2024 की धूम है। इसी क्रम में नेताओं की बैठक व एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार आज विपक्षी गठबंधन के नेता महाराष्ट्र में जुटे जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
गठबंधन की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए BJP पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार वैधानिक संस्थाओं की शक्ति का दुरुपयोग कर रही है और उनकी ओर से विपक्ष को तोड़ने की कोशिश भी की गई। खड़गे ने शिवसेना में हुई टूट के लिए भी बीजेपी को ही जिम्मेदार ठहराया है।
INDIA गठबंधन के नेताओं की मुलाकात
लोक सभा चुनाव 2024 में पांचवें चरण के मतदान से पहले आज महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के नेताओं की मुलाकात हुई। इसमे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे व एनसीपी प्रमुख शरद पवार जैसे नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करके बीजेपी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में खूब रैलियां कर रहे हैं और जहां भी जाते हैं लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं किया होगा।”
कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा
महाराष्ट्र राज्य में कुल 48 लोक सभा सीटे हैं जिस पर जीत दर्ज करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां भरपूर प्रयासरत हैं। विपक्षी गठबंधन का दावा है कि वो इस लोक सभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सीट जीत सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से आज स्पष्ट किया गया है कि ‘इंडि गठबंधन’ इस चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोक सभा सीटों में से 46 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
महाराष्ट्र का सियासी समीकरण
महाराष्ट्र में लोक सभा की कुल 48 सीटे हैं। सियासी बयानबाजी व दावों के बीच 2019 लोक सभा चुनाव के परिणाम देखें तो भाजपा गठबंधन ने इस चुनाव में सभी को चौकाते हुए 48 में से 41 लोक सभा सीटों (23 भाजपा+18 शिवसेना) पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस गठबंधन को महज 5 सीटों (4 NCP+ 1 कांग्रेस) पर ही संतोष करना पड़ा था। 1 सीट निर्दलीय व 1 सीट पर एआईएमआईएम प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी।
हालाकि 2019 लोक सभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना भी भाजपा के साथ ही जिन्होंने 2024 लोक सभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन के साथ जाने का निर्णय लिया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 4 जून को चुनावी परिणाम किस पार्टी या गठबंधन के पक्ष में आता है।