Lok Sabha Election 2024: आज शाम Lok Sabha Election 2024 चौथे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है। सभी पार्टियां वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
ओडिशा के कंधमाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे उन्होंने मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस बार-बार अपने ही देश को डराने की कोशिश करती है। वे कहते हैं ‘संभल के चलो पाकिस्तान के पास एटम बम है।’ ये मरे पड़े लोग, देश के मन को भी मार रहे हैं’। वे पाकिस्तान के बम के बारे में बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें नहीं पता कि इसे कैसे रखा जाए और वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उन्हें खरीदना नहीं चाहता क्योंकि लोग उनकी गुणवत्ता के बारे में जानते हैं”।
एनडीए 400 के पार जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि “भारत ने मन बना लिया है कि एनडीए (लोकसभा में) 400 के पार जाएगा। कांग्रेस के लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि देश ने अब तय कर लिया है कि 4 जून को उन्हें विपक्ष बनने के लिए जितनी सीटें चाहिए वो नहीं मिलेंगी, वो 50 सीटों से नीचे सिमट कर रह जाएंगे”।
पीएम मोदी का नवीन पटनायक पर बड़ा बयान
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर पीएम मोदी ने हमला बोलते हुए कहा कि “मैं ‘नवीन बाबू’ को चुनौती देना चाहता हूं क्योंकि वह इतने लंबे समय तक सीएम रहे हैं, ‘नवीन बाबू’ से कहें कि बिना कागज पर देखे ओडिशा के जिलों और उनकी राजधानियों के नाम बताएं। सीएम प्रदेश के जिलों का नाम नहीं बता सकते तो क्या वह आपका दर्द जानेंगे”?